Bengaluru Weather Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अब कर्नाटक में पूरी तरह से दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर तटीय जिलों में तेज़ बारिश के साथ तेज़ हवाओं की चेतावनी दी गई है.
आईएमडी की ताज़ा चेतावनी के अनुसार, अगले चार दिनों तक कर्नाटक में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. तटीय और आंतरिक जिलों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
- दक्षिण कन्नड़ (Dakshina Kannada)
- उत्तर कन्नड़ (Uttara Kannada)
- उडुपी (Udupi)
- चिक्कमगलुरु (Chikkamagaluru)
- कोडगु (Kodagu)
- शिवमोग्गा (Shivamogga)
- बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी, चामराजनगर, दावणगेरे, हासन और मैसूरु
- मांड्या, कोप्पल, कलबुर्गी और बीदर
आईएमडी बेंगलुरु के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'कर्नाटक में फैली भारी बारिश दो मौसमी सिस्टम के चलते हो रही है – मराठवाड़ा के ऊपर एक अपर एयर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और तेलंगाना होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक फैला ट्रफ.' इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में बना एक पुराना साइक्लोनिक सिस्टम अब दक्षिण बांग्लादेश के पास सक्रिय है, जिससे पूरे राज्य में बारिश और तेज़ हो गई है.
अगले 7 दिनों तक बेंगलुरु में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. दिन में तापमान 29-30 डिग्री सेल्सियस और रात में 20 डिग्री तक बना रहेगा. 16 से 19 जून तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. 20 से 22 जून के बीच बारिश तेज़ हो सकती है. फिलहाल बेंगलुरु शहरी क्षेत्र के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है.