menu-icon
India Daily

Karnataka COVID-19 Cases: कर्नाटक में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, 132 नए मामले आए सामने

कर्नाटक में नए मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है, जहां 132 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 527 हो गई है. इसके बाद गुजरात में 79 और केरल में 54 नए मामले दर्ज किए गए. केरल में सबसे ज्यादा 2,109 सक्रिय मामले हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Karnataka COVID-19 Cases
Courtesy: social media

Karnataka COVID-19 Cases: भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 7,400 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इनमें से चार मौतें महाराष्ट्र में और तीन केरल में हुई हैं, जबकि तमिलनाडु और राजस्थान में एक-एक मौत हुई है. मृतकों में एक 34 वर्षीय युवक भी शामिल है, जबकि बाकी आठ बुजुर्ग थे, जिन्हें सांस की बीमारी और अन्य पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं थीं.

कर्नाटक में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या

कर्नाटक में नए मामलों में सबसे ज्यादा वृद्धि देखी गई है, जहां 132 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 527 हो गई है. इसके बाद गुजरात में 79 और केरल में 54 नए मामले दर्ज किए गए. केरल में सबसे ज्यादा 2,109 सक्रिय मामले हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं. बाकी राज्यों में भी मामलों में हल्की वृद्धि देखी गई है, जैसे तमिलनाडु (12), हरियाणा (9), और सिक्किम (11)। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, मिजोरम, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कोई नया मामला सामने नहीं आया.

132 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 991 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 11,967 हो गई है. कोविड के नए वेरिएंट जैसे LF.7, XFG, JN.1 और हाल ही में पहचाने गए NB.1.8.1 सबवेरिएंट की वजह से मामलों में यह बढ़त देखी जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादातर मामले हल्के हैं और मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता करने का निर्देश दिया है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी मास्क पहनने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह

केरल, गुजरात (1,437), दिल्ली (672), और महाराष्ट्र (613) जैसे राज्य भी कोविड के मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और सैनिटाइजर का उपयोग करें.