Auto Driver Installs Dashcam: सोशल मीडिया पर आए दिन बेंगलुरु से जुड़ी कई वीडियो सामने आती रहती है. जिसमें कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ हैरान कर देने वाले. फिलहाल सोशल मीडिया पर ऑटो ड्राइवर का जो वीडियो वायरल बेहद कमाल का है. दरअसल, बेंगलुरु के ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में डैशकैम लगाई है ताकि यात्रियों में विश्वास बढ़े और वे अपनी यात्रा के दौरान सुरक्षित और आरामदायक महसूस करें.
शांत गौड़ा जो ऑटो ड्राइवर है उनका कहना है कि यात्रियों जानें की वे सुरक्षित हाथों में हैं. डैशकैम हर चीज रिकॉर्ड करती है, जो किसी भी घटना के मामले में जरूरी हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें, डैशकैम, यानी डैशबोर्ड कैमरा, एक छोटा वीडियो कैमरा होता है जो गाड़ी के डैशबोर्ड या विंडशील्ड पर लगाया जाता है और आगे की सड़क और कभी-कभी वाहन के अंदर की रिकॉर्डिंग करता है.
Shantha Gowda, a professional Nagara Meter Auto driver, has installed a dashcam in his immaculately maintained autorickshaw.
— Nagara Metered Auto (@NagaraAuto) October 26, 2024
He feels the dashcam will instill confidence amongst customers and makes them feel secure and comfortable during the journey.
What do you think?… pic.twitter.com/OzLd4ON12U
ऑटो ड्राइवर का यह वीडियो नागरा मीटर ऑटो द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शांत गौड़ा और एक यात्री के बीच बातचीत हो रही है. यात्री अपनी मंजिल के लिए सवारी मांगता है और भाड़े के बारे में पूछता है. इस पर गौड़ा जवाब देता है, 'मैं मीटर का इस्तेमाल करूंगा, और आपको जो दिखेगा, वही देंगे'
जब यात्री ऑटो में बैठता है, तो वह वाहन की स्थिति पर खुशी जताता है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 39,000 से ज्यादा व्यूज और 500 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. शांत गौड़ा ने एक वीडियो में बताया था कि वह 1996 से ऑटो चला रहे है और आज तक अपने यात्रियों से कभी भी एक extra ₹10 भी नहीं मांगे चाहे दूरी कितनी भी हो.