Karnataka Bank Robbery: कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मणगुली गांव स्थित कैनरा बैंक की शाखा में मई महीने की 23 से 25 तारीख के बीच हुई ₹53.26 करोड़ की सनसनीखेज डकैती का राज आखिरकार खुल गया है. पुलिस ने इस हाई-प्रोफाइल मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सबसे चौंकाने वाला नाम है—बैंक का पूर्व शाखा प्रबंधक विजयकुमार मिरियाल.
विजयकुमार के अलावा गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपी हैं—चंद्रशेखर नेरेला और सुनील मोका. चंद्रशेखर पूर्व में बैंककर्मी रह चुका है और अब ठेकेदारी और कैसीनो से जुड़ा है, जबकि सुनील विजयकुमार का सहायक बताया जा रहा है.
डकैती की ये वारदात बेहद चतुराई से अंजाम दी गई थी. न तो किसी हथियार का उपयोग किया गया और न ही लॉकर तोड़ा गया. विजयकुमार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही बैंक लॉकर की डुप्लिकेट चाबियां बनवा ली थीं. यही नहीं, आरोपियों ने पहले सीसीटीवी और बिजली की लाइनें काटीं, फिर खिड़की की ग्रिल हटाकर बिना किसी शोर-शराबे के अंदर घुसकर चोरी की.
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि आरोपियों ने घटनास्थल पर मिर्च पाउडर छिड़का ताकि खोजी कुत्ते सुराग न पकड़ सकें. साथ ही कुछ टोने-टोटके से जुड़े सामान भी मौके पर छोड़े गए, जिससे मामला रहस्यमयी लगे और पुलिस भ्रमित हो जाए.
गिरफ्तार आरोपियों ने कई हॉलीवुड, बॉलीवुड और नेटफ्लिक्स की डकैती पर आधारित फिल्में देखीं और उनसे प्रेरणा लेकर योजना तैयार की. उन्होंने रेकी के दौरान अपने पहनावे से लेकर हेलमेट और मास्क जैसे सभी जरूरी पहलुओं पर काम किया. विजयपुरा के एसपी लक्ष्मण निंबर्गी ने जानकारी दी, 'लूट की योजना फरवरी से ही बननी शुरू हो गई थी और आरोपियों ने कई बार गांव में जाकर पूरी तैयारी की.'