menu-icon
India Daily

अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति की हत्या, आंखों में मिर्ची झोंककर पत्नी और प्रेमी ने ऐसे उतारा मौत के घाट

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Wife Killed Husband:
Courtesy: Pinterest

Wife Killed Husband: कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया. यह खौफनाक वारदात 24 जून, 2025 को तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुका के कदाशेट्टीहल्ली गांव में घटी थी.

पुलिस के मुताबिक, मृतक शंकरमूर्ति (50) अपने घर से दूर एक फार्महाउस में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी, सुमंगला, तिप्तुर के एक गर्ल्स हॉस्टल में कुक का काम करती थी. बताया जा रहा है कि सुमंगला का करदालुसंते गांव के रहने वाले नागराजू के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

अवैध संबंधों के बीच आ रहा था पति

जांच में सामने आया है कि सुमंगला और उसके प्रेमी नागराजू ने मिलकर शंकरमूर्ति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची. उन्हें लगा कि शंकरमूर्ति उनके अवैध संबंधों के बीच आ रहा है, इसलिए उसे खत्म करना ही एकमात्र रास्ता है. पुलिस ने बताया कि वारदात वाले दिन, सुमंगला ने पहले अपने पति शंकरमूर्ति की आंखों में मिर्ची डाली, फिर उसे डंडों से बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, उसने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसकी गर्दन पर पैर रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

शव को 30 किमी दूर कुएं में फेंका 

हत्या के बाद, इस कपल ने शव को एक बोरी में भरा और करीब 30 किलोमीटर दूर ले गए. उन्होंने शव को तुरुवेकेरे तालुक के दंडानिशिवारा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में स्थित एक खेत में बने कुएं में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिले. शुरुआत में यह मामला नोनाविनाकेरे पुलिस स्टेशन में एक गुमशुदगी के तौर पर दर्ज किया गया था. लेकिन, जब पुलिस ने शंकरमूर्ति के फार्महाउस पर तलाशी अभियान चलाया, तो उन्हें चौंकाने वाले सबूत मिले. बिस्तर पर मिर्च पाउडर के निशान और संघर्ष के निशान देखकर पुलिस का शक गहरा गया.

पत्नी ने कबूल किया अपना गुनाह

शक के आधार पर पुलिस ने सुमंगला से कड़ाई से पूछताछ की और उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का विश्लेषण किया. सीडीआर की जांच से पुलिस को पूरी साजिश का पता चल गया. आखिरकार, सुमंगला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.फिलहाल, नॉनविनाकेरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में पनप रही दरार और उसके खौफनाक अंजाम की पोल खोल दी है.