Jharkhand Woman Murder: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मछली पकड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खून खराबे में बदल गया. यहां एक 60 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक किशोर को हिरासत में लिया गया है.
घटना जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के भालुकपहाड़ी और भदुआगोरा गांवों के बीच की है, जहां 3 जून को रेलवे ट्रैक पर एक महिला का सिर कटा शव मिला. जांच में पता चला कि पीड़िता मैनू माझियान और कुछ स्थानीय लोगों के बीच एक जलाशय में मछली पकड़ने को लेकर विवाद हुआ था. यह जलाशय आमतौर पर गांव की महिलाओं द्वारा स्नान के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया, 'विवाद के दौरान महिला के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया और पुलिस को गुमराह करने के इरादे से दो किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया.'
घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया तथा एक किशोर को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जंगल से महिला का सिर और पहाड़ी की चोटी से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद कर ली है.
एसपी लुनायत ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विवाद की जड़ सिर्फ मछली पकड़ना था, लेकिन इसके पीछे पुरानी रंजिश की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस मामले की कार्यवाई कर रही है.