Jharkhand Corona Cases: झारखंड में एक बार फिर कोरोना तेजी से फैल रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में बीते 24 घंटों में 27 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 7 लोग संक्रमित मिले. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. मंगलवार को भी 20 सैंपलों की जांच में 4 संक्रमित मिले थे.
सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक रांची में कुल 432 लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है. इनमें से 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी सतर्कता के साथ निगरानी और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के काम में जुटी हुई हैं.
राज्य सरकार ने नागरिकों को जागरूक करने के लिए मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. मैसेज में लोगों से अपील की गई है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. संदेश में कहा गया है, 'हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. ऐसे में सतर्कता ही सुरक्षा है.'
सदर अस्पताल में हुई जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा, 'सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है. कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर सजग रहना होगा.'
कोरोना के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए रिम्स और सदर अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है. रिम्स के क्रिटिकल केयर विंग में 10-10 बेड दो फ्लोर पर लगाए गए हैं. साथ ही आइसोलेशन वार्ड में एक अलग विंग भी तैयार किया गया है. सदर अस्पताल में 20 बेड को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है और जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक तैयार है.
फिलहाल रिम्स में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से एक मरीज रांची के लालपुर, दूसरा सिमडेगा और तीसरा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है. तीनों की उम्र 40 वर्ष से अधिक है. दो संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड और एक को क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है.