झारखंड में इस साल COVID-19 से पहली मौत का मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार, 10 जून 2025 को बताया कि राज्य की राजधानी रांची में 44 वर्षीय एक व्यक्ति की इस बीमारी के कारण मृत्यु हो गई. यह व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था और जांच में उसकी COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. मरीज का इलाज रांची के प्रतिष्ठित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में चल रहा था, लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उसे बचाया न जा सका.
रांची के सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "मृतक कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित था, और उसका COVID-19 टेस्ट भी पॉजिटिव आया था." स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मरीज को एस्पिरेशनल निमोनिया (Aspiration Pneumonia), एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS), सेप्टिक शॉक, हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप), और हाइपोथायरायडिज्म जैसी जटिल स्वास्थ्य समस्याएं थीं. इन बीमारियों के कारण उसकी स्थिति पहले से ही नाजुक थी, और COVID-19 ने उसकी हालत को और गंभीर कर दिया.
झारखंड में COVID-19 की स्थिति
स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में वर्तमान में COVID-19 के छह सक्रिय मामले हैं. इस साल 1 जनवरी 2025 से अब तक नौ मरीज इस बीमारी से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. हालांकि, यह पहली मौत स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आई है. विशेषज्ञों का कहना है कि को-मॉर्बिडिटीज (सह-रोग) वाले मरीजों में COVID-19 का खतरा अधिक होता है, और इस मामले में भी यही देखने को मिला.
स्वास्थ्य विभाग की सलाह
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि राज्य में COVID-19 के मामले नियंत्रण में हैं, फिर भी मास्क पहनने सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे सुरक्षा उपायों का पालन करना जरूरी है. विशेष रूप से उन लोगों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी गई है जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.