झारखंड: झारखंड में विधानसभा शीतकालीन सत्र चल रहा है. जिसमें जनता से जुड़ी समस्याओं पर पक्ष विपक्ष में चर्चा चल रही है. लेकिन सदन में हंगामा तब शुरु हुआ जब नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के अंदर मन मोटाव होने की बात कही.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विधायक ममता देवी ने अपनी ही पार्टी के कैबिनेट मंत्री एंव स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. इसके बाद से अब विधानसभा में हंगामा शुरु हो चुका है. विपक्ष इस मामले को जोर-शोर के साथ उठा रहा है। बाबूलाल यहीं नहीं रुके उन्होंने यह दावा भी किया है कि उनके पास ममता देवी और इरफान अंसारी के बीच की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है।
दरअसल झारखंड विधानसभा में शीतकालीन सत्र पर चर्चा चल रही है। इस चर्चा के बीच ही विपक्षी नेता बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस पर एक गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कांग्रेस को आपसी मतभेद का सामना करना पड़ रहा है.
मरांडी ने यह दावा किया है कि उनके पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है जिसमें ममता देवी ने इरफान अंसारी पर नर्सिंग कॉलेज को NOC देने के बदले में 5 लाख रुपये कमीशन लेने के बाद भी काम नहीं करने का आरोप लगाया है।
बाबूलाल ने आगे इस मामले पर सीबीआई की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि,'यह बेहद गंभीर स्थिति है. एक विधायक अपनी ही सरकार के मंत्री पर कमीशन लेने का आरोप लगा रही हैं. जिस कारण मैं इस पूरे मामले की फॉरेसिक जांच की मांग करता हूं. इस मामले पर सीबीआई जांच बुलानी चाहिए.' इसके बाद सदन में हांगामा जारी रहा.
इस पूरे हंगामे के बाद संसदीय कार्यमंत्री राधा कृष्ण किशोर ने जवाबी कार्यवाही की। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंतरिम मामला है। पार्टी के नेतृत्व में इसकी जांच जारी है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा करना उचित नहीं है। हालांकि इसके बाद भी विपक्ष शांत नहीं हुए। कुछ देर के बाद इस मामले में नारेबारी शुरु हो गई और कार्यवाही को वहीं स्थगित करना पड़ा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले जामताड़ा की विधायक ममता देवी ने रांची स्थित प्रदेश मुख्यालय की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की NOC के लिए 5 लाख रुपये लेने के बाद भी फाइल आगे नहीं बढ़ाई। इस बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था।