रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन में जोरदार हंगामा हुआ. विपक्षी बीजेपी विधायकों ने सरकार को उसके अधूरे वादों की याद दिलाने के लिए फिल्मी अंदाज अपनाया.
बीजेपी विधायक नीरा यादव ने सदन में पुराने फिल्मी गीत 'क्या हुआ तेरा वादा, भूल गए वो दिन...' गाकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उनके साथ अन्य बीजेपी विधायकों ने भी समर्थन में गीत गाया और सदन में विरोध दर्ज कराया. सदन में चला यह फिल्मी अंदाज और आरोप-प्रत्यारोप का दौर पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा.
सदन के बाहर भी बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. बीजेपी का कहना है कि हेमंत सरकार ने जनता से सात बड़े वादे किए थे, लेकिन वे अब तक पूरे नहीं हुए हैं. इन वादों में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देना, हर साल दस लाख युवाओं को रोजगार देना और गरीब छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना प्रमुख थे. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार इन वादों को पूरा करने के बजाय बालू और अन्य संसाधनों के बंटवारे में उलझी हुई है.
विपक्ष ने आरोप लगाया कि छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन जैसी कई योजनाएं बंद हैं, जिससे जनता निराश है. बीजेपी ने चेतावनी दी कि जब तक ये वादे पूरे नहीं होते, तब तक वे सदन से सड़क तक आंदोलन जारी रखेंगे. विपक्ष के आरोपों पर सरकार ने भी पलटवार किया. मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि बीजेपी बिना किसी सबूत के आरोप लगा रही है और सिर्फ बालू जैसे मुद्दों को उछालकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.
आज विधानसभा परिसर में भाजपा विधायकों द्वारा हेमंत सरकार में हुए JCECEB परीक्षा में धांधली, कानून व्यवस्था की बदहाली, खनिज संसाधनों की लूट और अपराधियों को संरक्षण के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। pic.twitter.com/IDEhNYX2cl
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) December 9, 2025
सरकार ने कहा कि विपक्ष अपने आरोपों को साबित करने में असफल रहा है और केवल राजनीतिक लाभ के लिए शोर मचा रहा है. इसी बीच, बीजेपी विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि सदन में विपक्ष को बोलने का अवसर नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने धनबाद कोलियरी क्षेत्र में हो रहे जहरीली गैस रिसाव के मुद्दे को उठाया और सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि इतने गंभीर मामले पर सरकार की उदासीनता बेहद चिंताजनक है. यह साफ है कि शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच टकराव आगे भी जारी रहेगा.