Jharkhand Monkey Attends Funeral: झारखंड में एक बंदर ने अपने मालिक मुन्ना सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उनका साथ दिया. वह उनके शव के पास बैठा रहा, जिससे लोगों की आंखें नम हो गईं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और 1.6 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा.
मुन्ना सिंह, जो पेशे से किसान थे, रोजाना इस बंदर को खाना खिलाते थे और समय देते थे. समय के साथ दोनों के बीच एक ऐसा भावनात्मक रिश्ता बन गया था, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. यही वजह रही कि जब मुन्ना सिंह का निधन हुआ, तो वह बंदर खुद अंतिम विदाई देने पहुंचा और शव के पास बैठा रहा.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर मुन्ना सिंह के पार्थिव शरीर के पास बैठा है और जैसे ही अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू होती हैं, वह शव को 'किस' करता है. इंस्टाग्राम पेज 'Pet Adoption Bangalore Trust' ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज जहां सगे-संबंधी भी अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होते, वहां यह बंदर अपने देखभालकर्ता को अंतिम 'किस' देने आया.'
वीडियो पर हजारों भावुक प्रतिक्रियाएं आईं. एक यूजर ने लिखा, 'ये देखकर रोना आ गया… ये नुकसान बहुत निजी लग रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने कहा, 'जहां इंसान एक-दूसरे को पहचान नहीं पा रहे, वहीं एक जानवर ने हमें इंसानियत सिखा दी.' एक अन्य कमेंट में लिखा गया, 'बहुत दुखद… बंदर उसे बहुत मिस करेगा, उम्मीद है कोई और दयालु इंसान उसे अपना ले.'
यह वीडियो न सिर्फ एक वायरल कंटेंट है, बल्कि यह इस बात की गवाही भी देता है कि जानवरों और इंसानों के बीच कितनी गहरी आत्मीयता हो सकती है. मुन्ना सिंह और इस बंदर की कहानी इस बात का प्रमाण है कि सच्चा रिश्ता शब्दों का मोहताज नहीं होता.