menu-icon
India Daily

बाबार आजम की BBL डेब्यू पर हुई बड़ी बेईज्जती! पाक खिलाड़ी का नहीं चला बल्ला

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबार आजम ने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए अपना डेब्यू किया. हालांकि, वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे और उनका बल्ला नहीं चला.

Babar Azam
Courtesy: X

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए डेब्यू काफी निराशाजनक रहा. बाबर ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाए और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.

बता दें कि बाबार को जब से सिडनी ने साइन किया था, उसी समय से काफी चर्चा हो रही थी. आजम के टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को लेकर भी सवाल रहे हैं और इस सीजन के अपने पहले मैच में वे फ्लॉप रहे.

मैच की शुरुआत और बारिश का असर

14 दिसंबर 2025 को पर्थ स्टेडियम में खेले गए BBL के ओपनिंग मैच में बारिश और बिजली की वजह से खेल में देरी हुई. मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया. पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही, जहां डेनियल ह्यूज पहले ही ओवर में डक आउट हो गए.

बाबर का निराशाजनक प्रदर्शन

बाबर आजम ओपनिंग करने उतरे लेकिन पर्थ की उछाल भरी पिच पर वे सहज नहीं दिखे. उन्होंने पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया. चौथी गेंद पर इंफील्ड के ऊपर से दो रन लिए लेकिन अगली ही गेंद पर ब्रॉडी काउच की हार्ड लेंथ बॉल पर ड्राइव खेलने की कोशिश में बल्ले का ऊपरी हिस्सा लग गया. गेंद हवा में उछली और लॉरी इवांस ने मिड-ऑन पर आसान कैच लपक लिया. बाबर सिर्फ 5 गेंद खेलकर 2 रन पर आउट हो गए.

यहां पर देखें वीडियो-

 

फैंस का रिएक्शन और ट्रोलिंग

बाबर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का दौर शुरू हो गया. कुछ फैंस ने उन्हें "BBL में हॉल ऑफ शेम" कहा, तो कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि बाबर ने सिडनी सिक्सर्स को धोखा दिया. 

BBL के ऑफिशियल अकाउंट ने बाबर के आउट होने का वीडियो पोस्ट किया, जिसे कुछ लोगों ने हल्की-फुल्की चुटकी माना. फैंस के कमेंट्स में मजाकिया और तीखे तंज भरे हुए थे.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की BBL में धूम

बाबर इस सीजन में BBL खेलने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं. उनके साथी मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और हसन अली भी अलग-अलग टीमों से खेलेंगे. 

अगले मैच में रिजवान और शाहीन आमने-सामने होंगे, जब मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट भिड़ेंगी. बाबर के लिए यह डेब्यू भले ही खराब रहा हो लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वे बड़ा स्कोर करेंगे.