Criminal Demand Extortion: देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बदमाश ने खुलेआम पिस्टल लहराकर रंगदारी की मांग की. यह वारदात मधुपुर शहर स्थित मेसर्स मधुपुर ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप पर हुई, जहां बीती रात सुनील कुमार उर्फ फुलडोमा नामक बदमाश ने रिवाल्वर दिखाकर पंप कर्मचारियों से पैसे की मांग की.
घटना के दौरान, पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों ने साहस का परिचय देते हुए तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना मिलते ही मधुपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस ने भागते हुए बदमाश से एक पिस्टल और बाइक बरामद की, जो वह घटनास्थल पर छोड़कर भाग गया था.
बीती रात को मेरे पेट्रोल पंप (मेसर्स मधुपुर ऑटोमोबाइल्स, मधुपुर, देवघर झारखंड) पर फूलडोम यादव पिता किशोरी यादव द्वारा पिस्टल दिखाकर मेरे स्टाफ को जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगी गई। (1/2) pic.twitter.com/GoHvFZH7zU
— Saif Ali Khan (@saifalikhan067) June 28, 2025Also Read
- Rule Change: 1 जुलाई से लागू होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, आम जनता के हर घर और जेब पर पड़ेगा असर
- Border 2 New Cast: 'बॉर्डर 2' से कटा दिलजीत दोसांझ का पत्ता तो इस पंजाबी सिंगर के हाथ लगी फिल्म? टीम ने बताई सच्चाई
- 'पार्टियों में महिलाओं के प्रति द्वेष', महुआ मोइत्रा ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर साधा निशाना
इस पूरी घटना का वीडियो पंप परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया है और पुलिस अब उसी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. पंप के मालिक सहिम खां ने बताया कि इससे पहले भी अपराधी उन्हें धमकी दे चुके थे और रंगदारी के लिए दबाव बना चुके थे.
यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले ही हरलाटांड़ क्षेत्र के एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी ऐसी ही वारदात हुई थी, जहां अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग करते हुए 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. इन घटनाओं ने मधुपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोग दहशत में हैं. लोग प्रशासन से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.