Border 2 New Cast: एक्टर और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इस विवाद ने उनकी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 में उनके रोल पर भी सवाल उठा दिए हैं. कुछ खबरों में दावा किया गया कि दिलजीत को इस देशभक्ति फिल्म से हटाकर उनकी जगह पंजाबी सिंगर एमी विर्क को लिया जा सकता है. हालांकि, एमी विर्क की टीम ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सरदार जी 3 में हनिया आमिर की कास्टिंग को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अस्वीकार्य बताया. FWICE ने बॉर्डर 2 के मेकर्स से दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की. संगठन ने निर्माता भूषण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और निर्देशक अनुराग सिंह को पत्र लिखकर कहा कि दिलजीत का बॉर्डर 2 जैसी देशभक्ति फिल्म में होना 'राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान' है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बॉर्डर 2 के मेकर्स दिलजीत को हटाने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अभी तक केवल 3-4 सीन ही शूट किए हैं. इन सीन को दोबारा शूट करना आसान हो सकता है. इन खबरों में एमी विर्क का नाम दिलजीत के प्रतिस्थापन के रूप में सामने आया. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि निर्माता इस पर चर्चा कर रहे हैं.
हालांकि, हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में एमी विर्क की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा, 'ये सिर्फ अटकलें हैं. हमें अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया.' साथ ही, एक सूत्र ने बताया कि बॉर्डर 2 की 40-50% शूटिंग पूरी हो चुकी है और दिलजीत को नौ महीने पहले ही कास्ट किया गया था. ऐसे में उन्हें हटाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है.
विवाद के बीच, फिल्म मेकर इम्तियाज अली और लेखक जावेद अख्तर ने दिलजीत का समर्थन किया. इम्तियाज ने बताया, 'दिलजीत में देशभक्ति का जज्बा है. वह अपने संगीत कार्यक्रमों में भारतीय ध्वज के साथ दिखते हैं.' उन्होंने कहा कि विवाद पर टिप्पणी करना मुश्किल है, लेकिन दिलजीत की देशभक्ति पर कोई शक नहीं.
बॉर्डर 2 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. FWICE ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में शूटिंग की अनुमति रद्द करने की भी मांग की है