menu-icon
India Daily

झारखंड के जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच भयंकर मुठभेड़, IED ब्लास्ट में जवान घायल

Jharkhand News: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के सरंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में क जवान घायल हो गया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jawan Injured in Naxal Encounter
Courtesy: Social Media

Jawan Injured in Naxal Encounter: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के सरंडा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में क जवान घायल हो गया है.यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे. नक्सलियों ने IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) ब्लास्ट कर दिया, जिससे COBRA 209 बटालियन के जवान सुनील कुमार घायल हो गए.  सुनील कुमार को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगलों में भाग निकले. मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सली यूनिफॉर्म और कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए. पुलिस के अनुसार, ये वही विस्फोटक हैं जो कुछ दिन पहले ओडिशा-झारखंड बॉर्डर से नक्सलियों ने लूटे थे. दरअसल, ओडिशा के बांका माइंस इलाके से नक्सलियों ने एक ट्रक से 4 टन विस्फोटक लूट लिए थे. इसी मामले की जांच के लिए ओडिशा के DGP दो दिनों तक राउरकेला में डेरा डाले हुए थे. अब इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी कर रही है.

सर्च ऑपरेशन जारी है

पश्चिम सिंहभूम के एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि जंगल में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस को आशंका है कि इस इलाके में माओवादी संगठन CPI (Maoist) के कई टॉप लीडर एक्टिव हैं जैसे मिसिर बेसरा, अनमोल, मोच्छू, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, संगेन अंगारिया, अश्विन, पिंटू लोहरा, चंदन लोहरा, अमित डांसड़ा उर्फ अप्टन, जयकांत और रापा मुंडा. ये नक्सली किसी बड़ी वारदात की साजिश रच सकते हैं.

30 से ज्यादा नक्सली मारे गए 

इसी वजह से पुलिस ने सरंडा और आस-पास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. इस ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस के साथ-साथ CoBRA, झारखंड जगुआर और CRPF के जवान भी शामिल हैं, जो लगातार जंगलों और पहाड़ी इलाकों में तलाशी ले रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में भी एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 30 से ज्यादा नक्सली मारे गए थे. इनमें नक्सलियों का टॉप कमांडर नामबाला केशव राव उर्फ बसवराज भी शामिल था, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब और सतर्क हो गई हैं ताकि किसी भी तरह की बड़ी नक्सली वारदात को रोका जा सके.