menu-icon
India Daily

JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट आज करेगा जारी, ऐसे करें चेक

रिजल्ट को आप इस आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे. बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक झारखंड के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JAC 12th Result 2025
Courtesy: Pinterest

JAC 12th Result 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 31 मई 2025 को साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित करने वाला है. आधिकारिक घोषणा सुबह 11:30 बजे रांची के बरगवान, नामकुम में ज्ञानदीप परिसर में स्थित JAC ऑडिटोरियम में एक औपचारिक समारोह के दौरान की जाएगी. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन नतीजों का अनावरण करेंगे. कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक घोषणा के तुरंत बाद अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं.

छात्रों को जानना चाहिए कि वो अपना रिजल्ट का आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट के बारे में यहां हम आपको बता रहे हैं. रिजल्ट को आप इस आधिकारिक वेबसाइट  jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे. बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक झारखंड के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

JAC 12वीं रिजल्ट 2025: डिजिलॉकर पर झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें

  1. Results.digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें.
  2. अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें फिर लॉग इन कर लें.
  3. पहली बार उपयोगकर्ताओं को अपने आधार नंबर का उपयोग करके साइन अप करना होगा.
  4. 'शिक्षा' अनुभाग पर जाएं और 'झारखंड शैक्षणिक परिषद' का चयन करें.
  5. 'JAC इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 – विज्ञान/वाणिज्य' चुनें.
  6. अपना रोल कोड और रोल नंबर भर दें.
  7. अपनी अनंतिम मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.

पिछले साल का रिजल्ट

2024 में, JAC ने 30 अप्रैल को कक्षा 12 के परिणाम घोषित किए. अलग-अलग स्ट्रीम में कुल 3,44,822 छात्रों का नाम दर्ज था. जान लेते हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा था.

  • विज्ञान: 94,433 छात्र उपस्थित हुए- उत्तीर्ण % – 72.70%
  • वाणिज्य: 25,907 छात्र उपस्थित हुए- उत्तीर्ण % – 90.60%
  • कला: 2,24,502 छात्र उपस्थित हुए - उत्तीर्ण % – 93.7%
  • कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 85.48%. तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया.