menu-icon
India Daily

Javed Akhtar On Bollywood Celebs: ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों चुप था बॉलीवुड? जावेद अख्तर ने दिया करारा जवाब

Javed Akhtar On Bollywood Celebs: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठाए. आलोचकों का कहना था कि सितारे, जो कई दूसरों मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं, इस गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं?

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Javed Akhtar On Bollywood Celebs
Courtesy: Social Media

Javed Akhtar On Bollywood Celebs: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव चरम पर है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया. इस बीच, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बॉलीवुड सितारों की चुप्पी पर सवाल उठाए. आलोचकों का कहना था कि सितारे, जो कई दूसरों मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं, इस गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं?

मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने इन आलोचनाओं का करारा जवाब दिया. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा बोलता रहा हूं. मुझे जो सच लगता है, वही कहता हूं. कुछ लोग मेरी बात पसंद करते हैं, कुछ नहीं.' अख्तर ने बॉलीवुड का बचाव करते हुए कहा कि हर सितारे से हर मुद्दे पर बोलने की उम्मीद नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग अपने काम में व्यस्त हैं, पैसा कमा रहे हैं या नाम बना रहे हैं. उन्हें करने दें. देश बोल रहा है, बहुत से लोग बोल रहे हैं.'

ऑपरेशन सिंदूर पर क्यों चुप था बॉलीवुड 

जावेद अख्तर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम का जिक्र किया, जहां उनसे पूछा गया कि राष्ट्रवादी फिल्में बनाने वाला बॉलीवुड ऑपरेशन सिंदूर पर चुप क्यों है? उन्होंने जवाब दिया, 'अगर आप हर मुद्दे पर बोलने की बात करते हैं, तो बताएं कि आपने पिछले 15 साल में सरकार की कौन-सी नीति का विरोध किया?' उन्होंने आलोचकों से कहा कि हल्के मुद्दों पर बोलना आसान है, लेकिन गंभीर और जोखिम भरे मामलों पर साहस दिखाएं. 

पाकिस्तान पर तीखा प्रहार

अख्तर ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, 'अगर मुझे नरक और पाकिस्तान में से चुनना हो, तो मैं नरक चुनूंगा.' उन्होंने पाकिस्तान के कश्मीर पर दुष्प्रचार को भी खारिज किया, जिसमें कहा जाता है कि कश्मीरी दिल से पाकिस्तानी हैं. अख्तर ने कहा, 'यह झूठ है. कश्मीरी भारत के साथ हैं. पहलगाम हमले से उन्हें सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है.'

जावेद अख्तर ने बताया कि कई बॉलीवुड सितारे सरकारी नीतियों की आलोचना करने से डरते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मर्लिन स्ट्रीप ने अमेरिकी सरकार के खिलाफ बोला, लेकिन उन पर कोई आयकर छापा नहीं पड़ा. भारत में सितारे ED, CBI या आयकर छापों से डरते हैं.' उन्होंने कहा कि यह डर सिर्फ सितारों में नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग में है.