menu-icon
India Daily

Jharkhand: सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन आज से शुरू - देखें योग्यता और अंतिम तारीख

JSSC Secondary Teacher Recruitment 2025: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने माध्यमिक शिक्षक के 1,373 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. यह भर्ती तकनीकी कारणों से स्थगित थी, जिसे अब पुनः शुरू किया गया है. उम्मीदवार 27 जून से 27 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती में पारंपरिक विषयों के साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषय भी शामिल हैं. वेतनमान मासिक 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
jobs
Courtesy: WEB

JSSC ने माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू की है, जो 27 जुलाई 2025 तक चलेगी. इसके बाद उम्मीदवार 29 जुलाई तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. आवेदन फॉर्म में संशोधन 2 से 4 अगस्त तक किया जा सकेगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती में वेतनमान और विषयों का विवरण

इस भर्ती के तहत पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषयों के लिए भी शिक्षक चुने जाएंगे. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-6 के अनुसार 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. यह वेतनमान झारखंड के सरकारी नियमों के तहत निर्धारित किया गया है.

कौन कर सकता है आवेदन

भर्ती में पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित हैं. उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु वर्गों के अनुसार 40 से 45 वर्ष के बीच निर्धारित है. आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी.