भिंड जिले के गोहद में एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. पटवारी ने फौत नामांतरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जानकारी के अनुसार ग्राम एनो निवासी पूरन सिंह गुर्जर ने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि हल्का पटवारी शिवचरण सिंह उसकी जमीन के नामांतरण के बदले 8000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत मिलने के बाद एसपी राजेश मिश्रा के निर्देशन में टीम ने मामले की जांच की और सत्यापन के दौरान पटवारी पर लगाए गए आरोप सही पाए गए.
जांच पूरी होते ही लोकायुक्त की टीम ने एक ट्रैप प्लान तैयार किया. इसके तहत पटवारी शिवरचरण सिंह को रिश्वत लेने के लिए गोहद चौराहे पर बुलाया गया, जहां पूरन सिंह ने उसे 3500 रुपये की पहली किस्त सौंपी. जब पटवारी ने पूरन सिंह से रुपये ले लिए तब उसी वक्त लोकायुक्त की टीम ने शिवचरण सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पकड़े जाने के बाद आरोपी की जेब से 3500 रुपये बरामद हुए और हाथ धुलवाने पर पानी गुलाबी हो गया, जिससे नोटों पर लगाए गए पाउडर की पुष्टि हो गई. लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.