menu-icon
India Daily

Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ आपदा में मरने वालों की संख्या हुई 40, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख

यह आपदा हिमालय स्थित माता चंडी मंदिर की मचैल माता यात्रा के मार्ग पर आई जिससे तीर्थयात्रा मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi and President expressed grief over Kishtwar cloudburst incident in Jammu and Kashmir

Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को हुई बादल फटने की घटना में अब तक 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है जबकि 120 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 220 से अधिक लोग लापता हैं. यह आपदा हिमालय स्थित माता चंडी मंदिर की मचैल माता यात्रा के मार्ग पर आई जिससे तीर्थयात्रा मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई.

CISF के एक जवान की मौत, तीन लापता

इस त्रासदी में मरने वालो में ड्यूटी पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का एक जवान भी शामिल है, जबकि तीन अन्य जवान लापता हैं. राहत व बचाव दल द्वारा घटना स्थल पर तेजी से राहत व बचाव कार्य जारी है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस आपदा को लेकर पीएम मोदी ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.  पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में हुए बादल फटने की घटना से प्रभावित हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और दुआ है. हालातों पर नजदीक से नजर रखी जा रही है. राहत व बचाव कार्य चालू है. जरूरतमंदों की पूरी सहायता की जाएगी.'

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी व्यक्त किया शोक

किश्तवाड़ बादल फटने की घटना पर राष्ट्रपति मुर्मू ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत तथा बचाव कार्य में सफलता की कामना करती हूं।'