Jharkhand Monsoon Alert: झारखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कहीं सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं, तो कहीं तेज बारिश और गड़गड़ाहट ने लोगों को डरा कर रख दिया है. जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों में सिर्फ चार घंटे के अंदर पांच बार ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा ये बताने के लिए काफी है कि हालात कितने गंभीर हो चुके हैं.
राजधानी रांची की बात करें तो वहां दिन में बादल छाए रहे, बारिश तो नहीं हुई लेकिन शाम को तेज़ गड़गड़ाहट ने डर का माहौल बना दिया. वहीं, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि, शनिवार को जमशेदपुर में थोड़ी राहत की उम्मीद है, जहां हल्की बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी रह सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि अब मानसून पश्चिमी झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसका मतलब है कि पलामू, गढ़वा, चतरा, रामगढ़, हज़ारीबाग और कोडरमा जैसे जिलों को अब संभलने की ज़रूरत है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 जुलाई तक झारखंड के लोगों को राहत की कोई उम्मीद नहीं है. कहीं मूसलाधार बारिश होगी तो कहीं रुक-रुक कर बौछारें पड़ेंगी. ऐसे में धूप निकलने की संभावना भी बहुत कम है. अच्छी खबर ये है कि 15 जुलाई के बाद मौसम थोड़ा सामान्य हो सकता है और आसमान साफ होने की संभावना बन रही है.
इस वक्त ट्रफ लाइन झारखंड के पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है, जिससे इन इलाकों में बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है. यही वजह है कि मौसम विभाग बार-बार अलर्ट जारी कर रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि वे मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और जरूरी सावधानियां बरतें.