menu-icon
India Daily

Jharkhand Monsoon Alert: झारखंड में बादल नहीं, तबाही बरसा रहा है मानसून! अगले 72 घंटे बेहद भारी, अलर्ट में ये जिले

इस वक्त ट्रफ लाइन झारखंड के पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है, जिससे इन इलाकों में बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है. यही वजह है कि मौसम विभाग बार-बार अलर्ट जारी कर रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि वे मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और ज़रूरी सावधानियां बरतें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MONSOON ALERT
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Monsoon Alert: झारखंड में मानसून की एंट्री के साथ ही मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कहीं सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं, तो कहीं तेज बारिश और गड़गड़ाहट ने लोगों को डरा कर रख दिया है. जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों में सिर्फ चार घंटे के अंदर पांच बार ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा ये बताने के लिए काफी है कि हालात कितने गंभीर हो चुके हैं.

राजधानी रांची की बात करें तो वहां दिन में बादल छाए रहे, बारिश तो नहीं हुई लेकिन शाम को तेज़ गड़गड़ाहट ने डर का माहौल बना दिया. वहीं, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां में भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि, शनिवार को जमशेदपुर में थोड़ी राहत की उम्मीद है, जहां हल्की बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी रह सकती है.

अब बारी है पलामू और आसपास के जिलों की

मौसम विभाग का कहना है कि अब मानसून पश्चिमी झारखंड की ओर बढ़ रहा है. इसका मतलब है कि पलामू, गढ़वा, चतरा, रामगढ़, हज़ारीबाग और कोडरमा जैसे जिलों को अब संभलने की ज़रूरत है. इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है और अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

15 जुलाई तक नहीं मिलेगी राहत

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 जुलाई तक झारखंड के लोगों को राहत की कोई उम्मीद नहीं है. कहीं मूसलाधार बारिश होगी तो कहीं रुक-रुक कर बौछारें पड़ेंगी. ऐसे में धूप निकलने की संभावना भी बहुत कम है. अच्छी खबर ये है कि 15 जुलाई के बाद मौसम थोड़ा सामान्य हो सकता है और आसमान साफ होने की संभावना बन रही है.

ट्रफ लाइन से बढ़ा खतरा

इस वक्त ट्रफ लाइन झारखंड के पश्चिमी हिस्से से गुजर रही है, जिससे इन इलाकों में बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है. यही वजह है कि मौसम विभाग बार-बार अलर्ट जारी कर रहा है और लोगों से अपील कर रहा है कि वे मौसम की जानकारी पर ध्यान दें और जरूरी सावधानियां बरतें.

क्या करें, क्या न करें

  • अगर जरूरी न हो तो भारी बारिश के समय घर से बाहर न निकलें.
  • मोबाइल में मौसम ऐप या अलर्ट ऑन रखें.
  • निचले इलाकों में जलभराव से बचें और बच्चों को बाहर खेलने न दें.
  • जरूरत पड़ने पर नजदीकी प्रशासन से मदद लें.