menu-icon
India Daily

Jharkhand Murder Case: पति ने तीसरी पत्नी का बेरहमी से किया कत्ल, सामने आई दिल दहला देने वाली वजह

झारखंड के गुमला में तीन शादियां कर चुके शमशाद अंसारी ने पारिवारिक तनाव के चलते अपनी तीसरी पत्नी रिजवाना परवीन की हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Crime
Courtesy: Social Media

झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी तीसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी की पहचान शमशाद अंसारी के रूप में हुई है, जिसने तीन शादियां की थीं और आखिरकार तीसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शमशाद अंसारी की पहली पत्नी ने उसे कुछ समय पहले छोड़ दिया था. इसके बाद उसने अफसाना खातून नाम की महिला से दूसरी शादी की लेकिन शमशाद की विवाह करने की लालसा यहीं नहीं रुकी और उसने तीसरी शादी 6 नवंबर 2024 को रिजवाना परवीन से की, जो रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

इलाके में फैली सनसनी

बताया जा रहा है कि तीसरी पत्नी से शादी के महज सात महीने बाद ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए थे. पारिवारिक कलह और आपसी मनमुटाव इस कदर बढ़ गया कि आरोपी ने झगड़े के दौरान रिजवाना की हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात बेहद निर्मम थी, जिसे लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी शमशाद अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शमशाद तीनों शादियों से उत्पन्न घरेलू तनाव और जिम्मेदारियों से मानसिक रूप से परेशान था.

मानसिक प्रताड़ना का लगा आरोप

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शमशाद अक्सर अपनी पत्नियों को लेकर परेशान रहता था और तीसरी शादी के बाद से घर में अक्सर झगड़े होते थे. रिजवाना के परिजनों का आरोप है कि शमशाद उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. जांच के बाद ही आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी. यह मामला वैवाहिक जिम्मेदारियों की उपेक्षा करता है साथ ही समाज में इस तरह के लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त का मांग को भी दर्शाता है.