menu-icon
India Daily

शनि बदलने जा रहे अपनी चाल, इन राशियों पर होगी धन की बरसात! मिलेगा सिर्फ फायदा ही फायदा

शनि की उलटी चाल आमतौर पर डराने वाली मानी जाती है, लेकिन इस बार कुछ राशियों के लिए यह समय मालामाल बना सकता है. अगर आपकी राशि इनमें से कोई एक है, तो आने वाले चार महीने आपके लिए जीवन बदल देने वाले साबित हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Shani vakri 2025
Courtesy: Pinterest

Shani vakri 2025: जुलाई 2025 का महीना खास है क्योंकि इस दौरान न्याय के देवता शनि देव अपनी चाल में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. 13 जुलाई को शनि देव मीन राशि में वक्री (उल्टी चाल) हो जाएंगे और 28 नवंबर 2025 तक इसी स्थिति में रहेंगे. यानी पूरे 138 दिनों तक शनि वक्री अवस्था में रहेंगे.

ज्योतिष के अनुसार, शनि की वक्री चाल कुछ राशियों के लिए जबरदस्त फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चलिए जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी राशियां जिन्हें शनि देव देंगे खूब तरक्की, पैसा और मान-सम्मान.

वृषभ राशि: करियर में तरक्की, रिश्तों में मिठास

वृषभ राशि वालों के लिए शनि की उल्टी चाल वरदान साबित हो सकती है. इस दौरान अचानक कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. अगर आप नौकरी में हैं तो प्रमोशन या सैलरी बढ़ने के योग बन रहे हैं. घर-परिवार से सहयोग मिलेगा और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी.

कर्क राशि: रुके काम होंगे पूरे, कर्ज होगा खत्म

कर्क राशि के जातकों के लिए ये समय बहुत लाभदायक रहेगा. लंबे समय से जो काम अटके हुए थे, वो अब पूरे हो सकते हैं. पुराने कर्ज या उधार वापस मिलने के योग हैं. अगर बिजनेस करते हैं तो नए काम की शुरुआत का सही समय है. आपकी मीठी बातों से लोग प्रभावित होंगे और काम भी जल्दी बनेंगे.

मीन राशि: मान-सम्मान में बढ़ोतरी, प्यार में मजबूती

शनि की वक्री चाल मीन राशि वालों के लिए बेहद खास रहेगी. पुराने झगड़े और विवाद खत्म होंगे. रिश्तों में सुकून मिलेगा और वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा. आपके कामों को समाज में सराहा जाएगा और मान-सम्मान मिलेगा.

शनि की उलटी चाल आमतौर पर डराने वाली मानी जाती है, लेकिन इस बार कुछ राशियों के लिए यह समय मालामाल बना सकता है. अगर आपकी राशि इनमें से कोई एक है, तो आने वाले चार महीने आपके लिए जीवन बदल देने वाले साबित हो सकते हैं.