Jharkhand Kali Temple Theft: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान भी होंगे और मुस्कुरा भी उठेंगे. यहां एक चोर मंदिर में चोरी करने घुसा, लेकिन चोरी करने से पहले ही मंदिर में ही सो गया. ये घटना मंगलवार रात की है, जब वीर नायक नाम का एक शख्स चोरी की नीयत से मंदिर में घुसा, मगर सुबह जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तब वह मूर्ति के पास आराम से सो रहा था. यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीर नायक नाम का युवक पश्चिमी सिंहभूम जिले के बाजार इलाके में स्थित काली मंदिर में रात के अंधेरे में चोरी करने घुसा था.
उसने मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोड़ दिया और सीधे गर्भगृह तक पहुंच गया. यहां से उसने सोने-चांदी के गहने, देवता का मुकुट समेत कई कीमती सामान इकट्ठा कर लिए. लेकिन चोरी पूरी करने से पहले ही न जाने कैसे वह मंदिर में ही गहरी नींद में सो गया.
सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक अजनबी मूर्ति के पास सोया हुआ है और उसके पास चोरी किया गया सामान पड़ा है. पुजारी घबरा गए और तुरंत आसपास के लोगों को बुलाया. पुलिस को खबर दी गई और मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने चोर को जगाया और हिरासत में ले लिया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का मानना है कि ये कोई आम बात नहीं थी. उनका कहना है कि देवी काली ने ही चोर को पकड़वाने के लिए उसे सुला दिया. कई भक्त इसे दैवी हस्तक्षेप मान रहे हैं. पुजारी का भी कहना है, 'देवी का यही तरीका था किसी गलत इरादे से आए इंसान को सबक सिखाने का.'
हालांकि पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.