Jharkhand Weather: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड के 13 जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. IMD ने यहां से 13 जिलों में अचानक बाढ़ आने की संभावना जताई है. यह चेतावनी सोमवार, 14 जुलाई, 2025 को जारी की गई थी जो मंगलवार, 15 जुलाई की शाम 5:30 बजे तक प्रभावी रहेगी.
किस क्षेत्रों में है ज्यादा प्रभाव: झारखंड के जिन 13 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है उनमें बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. IMD के अनुसार, भारी बारिश के कारण निचले इलाकों और उन जगहों पर पानी भर सकता है जहां जमीन पहले से ही पानी से भरी है. कुछ इलाकों में जलभराव हो सकता है जिसके चलते बाढ़ आने की संभावना ज्यादा है.
IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों को भारी बारिश के चलते सावधान रहना होगा. यह अलर्ट विशेष रूप से गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम के लिए है, जहां सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.
पलामू, लातेहार, गढ़वा और हजारीबाग जैसे अन्य जिलों में मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद, पलामू, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग और गिरिडीह में भी बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक भारी बारिश हो सकती है.
सोमवार को रांची समेत 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि 1 जून से 13 जुलाई तक, झारखंड में सामान्य से 61% अधिक बारिश हुई है. राज्य में 510 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान सामान्यतः 316.7 मिमी बारिश होती है.