Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने झारखंड में भारी बारिश और अचानक बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि मानसून का मौसम राज्य को कड़ी चुनौती दे रहा है. अधिकारियों ने राज्य के 13 जिलों को लेकर गंभीर चेतावनी दी है, जिससे बाढ़ और उससे जुड़ी खतरनाक घटनाओं की संभावना बढ़ गई है.
IMD ने सिमडेगा, खूंटी और गुमला जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि यहां बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है, जो भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा कर सकता है.
इन अलर्ट्स को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा, जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्कूलों से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए हैं ताकि विद्यार्थियों का अध्ययन बिना किसी रुकावट के जारी रहे.
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) July 14, 2025
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि, 'दक्षिण-पूर्वी गंगीय पश्चिम बंगाल और बांगलादेश के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र ने डिप्रेशन का रूप ले लिया है और यह अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की दिशा में बढ़ सकता है.' इसके चलते बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गुमला, खूंटी,लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला, सिमडेगा, और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में मंगलवार शाम 5.30 बजे तक फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में पानी का भराव और जलभराव हो सकता है, खासकर उन स्थानों पर जहां पहले ही मिट्टी पूरी तरह से सैचुरेटेड है. इस बीच, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. पलामू, लातेहार, गढ़वा और हजारीबाग जिलों में मंगलवार से बुधवार तक भारी बारिश होने की संभावना है.
इस मानसून सीजन में झारखंड में सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है. अब तक राज्य में 510 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य बारिश 316.7 मिमी होती है. इस आंकड़े से झारखंड के लोगों को बारिश के खतरों को लेकर सचेत रहने की जरूरत है.