menu-icon
India Daily

खाना नहीं बनाया पति बना हैवान, पत्नी को पीट-पीटकर छोड़ा अधमरा; फिर...

झारखंड के चक्रधरपुर में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां लोको कॉलोनी में रहने वाले शंकर सोय नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सुकुरमुनी सोय को सिर्फ इसलिए डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने खाना बनाने से मना कर दिया था.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand Crime News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand Crime News: झारखंड के चक्रधरपुर में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां लोको कॉलोनी में रहने वाले शंकर सोय नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सुकुरमुनी सोय को सिर्फ इसलिए डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने खाना बनाने से मना कर दिया था. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. 

यह खौफनाक वारदात बीती रात की है. शराब के नशे में धुत होकर शंकर सोय घर वापस लौटा. घर आते ही उसने अपनी पत्नी सुकुरमुनी से खाना बनाने के लिए कहा. पति की नशे में धुत हालत देखकर पत्नी गुस्से में आ गई और उसने खाना बनाने से साफ इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते एक भयानक झगड़े में बदल गई.

गुस्से में अंधा हुआ पति और फिर...

गुस्से में बेकाबू हुए शंकर ने घर में रखा एक डंडा उठा लिया और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. डंडे की मार इतनी जोरदार थी कि सुकुरमुनी मौके पर ही बुरी तरह घायल होकर गिर पड़ी. बताया जा रहा है कि शंकर मारपीट के बाद सो गया और रात भर किसी ने घायल सुकुरमुनी की सुध नहीं ली. सुबह होते-होते उसकी मौत हो चुकी थी.

सुबह जब पड़ोसियों को पता चला

सुबह जब पड़ोसियों को इस घटना का पता चला तो इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी शंकर ने खुद पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. इस हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी शंकर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, इस घटना ने सुकुरमुनी के दो छोटे-छोटे बच्चों को बेसहारा कर दिया है. उनकी मां नहीं रही और अब पिता भी जेल में है, जिससे उनका भविष्य अंधर में लटक गया है.