Rahul Gandhi in Jharkhand Court: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी बुधवार को झारखंड के चाईबासा पहुंचे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 2018 में एक रैली के दौरान कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े एक मामले में उन्हें चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा.
चाईबासा कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी की वजह से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गांधी रांची से चाईबासा जाने के लिए हेलीकॉप्टर से निकले. उन्होंने बताया कि इसके लिए टाटा कॉलेज ग्राउंड में एक हेलीपैड बनाया गया.
झारखंड यात्रा के दौरान मंगलवार को राहुल गांधी रामगढ़ जिले के निकटवर्ती उनके गांव नेमरा में वरिष्ठ आदिवासी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भी पहुंचे. जिसके बाद आज कोर्ट में पेशी होनी है. यह मामला 2018 का है, जिसे प्रताप कुमार नाम के एक व्यक्ति ने गांधी के खिलाफ दर्ज कराया था. इस मानहानि के मुकदमे में व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने वर्ष 2018 में चाईबासा में एक रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे. उन्होंने अपनी दायर याचिका में कहा था कि गांधी ने जानबूझकर शाह की छवि खराब करने के लिए ऐसे बयान दिए और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मामले पर एक्शन लेते हुए 2 जून को कांग्रेस नेता ने झारखंड उच्च न्यायालय का रुख किया. उन्होंने विशेष अदालत के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें उन्हें 26 जून को पेश होने का निर्देश दिया गया था.
कांग्रेस सांसद के वकील ने 10 जून को झारखंड के हाई कोर्ट को सूचित किया था कि उनके मुवक्किल निर्धारित दिन पर किसी कारण वश पेश नहीं हो पाएंगे. उन्होंने इसके बदले 6 अगस्त की तारीख का अनुरोध किया था. बाद में उच्च न्यायालय ने उनके इस अनुरोध को मान लिया और आज यानी 6 अगस्त की तारीख रखी गई. इस मामले में पेश होने के लिए आज राहुल गांधी झारखंड के चाईबासा पहुंचे है. हालांकि उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर ढाढस दिया है. उन्होंने उनके पिता शिबू सोरेन के निधन पर दुख जताया है.