Punjab Oxygen Plant Explosion: पंजाब के मोहाली में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी. मिल रही जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन सिलेंडर प्लांट में ब्लास्ट की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा औद्योगिक क्षेत्र, फेज़-9 स्थित एक प्लांट में हुआ. विस्फोट की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं उप-मंडल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल का निरिक्षण कर रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में मोहाली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने बताया कि उनकी स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हालांकि विस्फोट के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
मोहाली के डिप्टी कमीशनर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि आज औद्योगिक क्षेत्र, फेज़ 9 स्थित एक ऑक्सीजन प्लांट में धमाके की सूचना मिली. इसके तुरंत बाद डॉक्टरों की टीम, पुलिस और जिला प्रशासन के कर्मचारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल फेज़ 6 में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की कड़ी नजर है.
Mohali:
— DC Mohali (@dcmohali) August 6, 2025
A blast was reported today at an oxygen plant located in Industrial Area, Phase 9. Upon receiving information, medical teams, police, and district administration personnel promptly reached the site and initiated rescue operations.
#WATCH | SAS Nagar, Punjab | On explosion in oxygen cylinder manufacturing plant, SP City Sirivennela says, "In the industrial area of Phase 11, a massive blast took place at around 9 AM in an oxygen cylinder plant, killing two employees and injuring 3... Preliminary… https://t.co/mZrTROu26k pic.twitter.com/ai8ka0K0Qp
— ANI (@ANI) August 6, 2025
हादसे के बारे में जानकारी देते हुए प्रशासन ने बताया कि इस हादसे में भारी नुकसान भी हुआ है. हालांकि अभी इसका आकलन नहीं किया जा सका है. इस घटना के पीछे की वजह पता करने की कोशिश की जा रही है. वहीं घायल के परिवार को हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है.