menu-icon
India Daily

Rajasthan Roadways: रोडवेज-निजी बसों का सफर करने वालों की अब जेब होगी ढीली! यात्रियों को देना होगा इतना किराया

राजस्थान में अब बस से सफर करना आम जनता के लिए और महंगा हो गया है. परिवहन विभाग ने मंगलवार को स्टेज कैरिज बसों के किराए में 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद राजस्थान रोडवेज और निजी बस ऑपरेटरों ने किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. रोडवेज प्रशासन ने अपनी बसों के किराए में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajasthan Roadways
Courtesy: social media

Rajasthan Roadways: राजस्थान में अब बस से सफर करना आम जनता के लिए और महंगा हो गया है. परिवहन विभाग ने मंगलवार को स्टेज कैरिज बसों के किराए में 10 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है. इस फैसले के बाद राजस्थान रोडवेज और निजी बस ऑपरेटरों ने किराया बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. रोडवेज प्रशासन ने अपनी बसों के किराए में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला लिया है, जिसका असर यात्रियों की जेब पर पड़ेगा.

रोडवेज-निजी बसों का सफर करने वालों की अब जेब होगी ढीली! 

उदाहरण के लिए जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस रूट पर वॉल्वो बस का किराया 790 रुपये से बढ़कर 870 रुपये हो जाएगा. यह बढ़ोतरी सभी श्रेणियों की बसों, जैसे साधारण, एक्सप्रेस और डीलक्स बसों पर लागू होगी. परिवहन विभाग के इस फैसले का मकसद बस ऑपरेटरों को बढ़ती लागत और रखरखाव के खर्चों को पूरा करने में मदद करना बताया जा रहा है. हालांकि यह कदम आम जनता के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो रोजाना बसों से यात्रा करते हैं.

यात्रियों को देना होगा इतना किराया

किराया बढ़ोतरी की वजह से अब छोटे शहरों और गांवों से बड़े शहरों तक का सफर भी महंगा हो जाएगा. यात्रियों का कहना है कि पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें और महंगाई ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं और अब बस किराए में वृद्धि से उनकी जेब पर और बोझ पड़ेगा. दूसरी ओर रोडवेज प्रशासन का कहना है कि यह बढ़ोतरी जरूरी थी, क्योंकि ईंधन की कीमतों और परिचालन लागत में लगातार इजाफा हो रहा है.

नई किराया दरों की जानकारी बस स्टैंड से लें

निजी बस ऑपरेटर भी इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और जल्द ही अपने किराए में बदलाव कर सकते हैं. यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे नई किराया दरों की जानकारी बस स्टैंड या ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त कर लें. इस बढ़ोतरी से राजस्थान में बस यात्रा का खर्च अब पहले से कहीं अधिक होगा, जिसका असर आम जनता की जेब पर साफ दिखाई देगा.