menu-icon
India Daily

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल 2026 भर्ती का आज है आखिरी मौका, जानें ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रॉसेस

आज हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5500 पदों के लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन है. सिर्फ CET क्वालिफाइड उम्मीदवार ही बिना किसी फीस के ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल 2026 भर्ती का आज है आखिरी मौका, जानें ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रॉसेस
Courtesy: Pinterest

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के तहत कुल 5,500 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है.  इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की आज यानी 31 जनवरी 2026 को आखिरी तारीख है. 

आयोग ने बताया कि इन पदों के लिए सिर्फ़ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने HSSC CET परीक्षा पास की है. HSSC ने इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 1 जनवरी 2026 को जारी किया था. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 को शुरू हुई थी और आज खत्म हो रही है. 

कितने पदों पर निकली भर्ती?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन जल्दी पूरे कर लें.  इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5,500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें पुरुष कांस्टेबल के लिए 4,500 पद, पुरुष GRP कांस्टेबल के लिए 400 पद और महिला कांस्टेबल के लिए 600 पदों के लिए भर्ती निकली है. इन सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और HSSC CET क्वालिफाई किया होना चाहिए.

आवेदन शुल्क और आयु सीमा

इस भर्ती में किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है, चाहे वे जनरल, OBC, EWS, SC, या ST कैटेगरी के हों. सभी के लिए आवेदन पूरी तरह से मुफ्त हैं.

1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी को आयु में छूट दी जाएगी.

क्या है चयन प्रक्रिया?

उम्मीदवारों को सबसे पहले उनके HSSC CET स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले, ऑफिशियल वेबसाइट adv012026.hryssc.com पर जाएं और रजिस्टर करें, लॉग इन करें, और एप्लीकेशन फॉर्म भरें. इसके बाद, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और जानकारी को ध्यान से चेक करें. एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें. आखिर में, कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट सेव कर लें.

HSSC ने साफ किया है कि सिर्फ़ ऑनलाइन एप्लीकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे. ऑफलाइन या किसी अन्य माध्यम से सबमिट किए गए एप्लीकेशन मान्य नहीं होंगे. हरियाणा पुलिस में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. आज आवेदन करने का आखिरी दिन है, इसलिए बिना किसी देरी के तुरंत आवेदन करें.