menu-icon
India Daily

Naagin 7: नागिन 7 का धमाका! 18 महीने बाद लौटेगी एकता कपूर की सुपरहिट सीरीज, ये सितारे निभाएंगे अहम किरदार?

Naagin 7: टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 18 महीने बाद अपने सुपरहिट शो नागिन के सातवें सीज़न की घोषणा कर दी है. नए सीजन में रहस्य, रोमांच और अलौकिक शक्तियों का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. खबरों के मुताबिक, विवियन डीसेना और ईशा मालवीय को अहम रोल में चुना गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Naagin 7
Courtesy: Social Media

Naagin 7: टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आखिरकार अपने पॉपुलर शो नागिन के सातवें सीज़न की घोषणा कर दी है. पिछले सीजन के खत्म होने के 18 महीने बाद एकता ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशखबरी को साझा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस को गुड न्यूज देते हुए लिखा, 'मेरे सभी प्यारे नागिन फैंस, मेरे सभी शोज में से आप लोग सबसे वफादार हैं और शायद मुझे सबसे ज्यादा ट्रोल भी करते हैं! तो आप सभी के लिए यह नागिन 7 है.'

एकता कपूर का यह बयान साफ संकेत देता है कि नागिन 7 पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, रोमांचक और अलौकिक ड्रामा से भरपूर होगा. दर्शक एक नई कहानी और नए किरदारों के साथ ताजगी भरा अनुभव करने के लिए तैयार हो सकते हैं.

18 महीने बाद एकता कपूर की वापसी

इस साल मई में ही एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा वीडियो साझा किया था, जिसमें वह अपनी टीम के साथ ब्रेनस्टॉर्मिंग और रिसर्च करती दिखी थीं. वीडियो में एकता कहती नजर आईं, 'दोस्तों, यकीन मानिए, हम बहुत मेहनत कर रहे हैं.' इससे साफ था कि नागिन 7 की तैयारी लंबे समय से चल रही है और टीम शो को और ज्यादा रोचक बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

अविनाश तिवारी का नाम चर्चा में

सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज है कि टीवी एक्टर अविनाश मिश्रा/तिवारी नागिन 7 का हिस्सा बन सकते हैं. फिलहाल वे बालाजी टेलीफिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त 2025 से प्रसारित शो प्यार से बंधे रिश्ते में नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे नागिन 7 में कास्टिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. नागिन 7 का ट्रेलर या प्रोमो अभी रिलीज नहीं हुआ है. देखते हैं क्या होता है; आपको पता चल जाएगा. अगर मुझे मौका मिला, तो मैं अलौकिक शैली में जरूर काम करूंगा. मैं वैम्पायर बनने के लिए तैयार हूं. '

गॉसिप टीवी के एक्स अकाउंट के अनुसार, बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रह चुकीं ईशा मालवीय और बिग बॉस 18 के स्टार विवियन डीसेना को नागिन 7 में मेन रोल के लिए चुना गया है. यह खबर एकता कपूर के इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करने के कुछ ही घंटों बाद सामने आई. माना जा रहा है कि शो के कलाकारों को लॉक कर दिया गया है और जल्द ही इसका पहला प्रोमो रिलीज किया जाएगा.