Jharkhand Rape Case: झारखंड के सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र से एक बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने समाज और प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है. एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को 16 जुलाई की रात एक युवक ने कथित रूप से बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया और दो दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म हुआ और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की 19 जुलाई को जब घर लौटी, तो उसने साहस दिखाते हुए अपने परिवार को पूरी आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 19 वर्षीय आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. नाबालिग ने बताया कि आरोपी पहले भी उसे ब्लैकमेल कर चुका था.
दर्ज शिकायत के मुताबिक, नाबालिग बीती 16 जुलाई की रात 9 बजे से लापता थी. परिजनों ने बहुत ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली. इसके 19 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे अपने घर वापस आई तो उसने पिता से बताया कि स्थानीय निवासी एक युवक ने रात 9 बजे फोन कर चुपके से घर से बाहर आने के लिए कहा था. घर से बाहर नहीं आने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपी एक समुदाय विशेष का बताया गया है.
इस घटना के बाद राजनीति और सामाजिक क्षेत्र से भी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “यह घटना शर्मनाक है और हम चाहते हैं एक मासूं बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करनेऔर अश्लील वीडियो बनाये जाने की घटना शर्मनाक है, दोषी को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए और पीड़िता को हरसंभव सहायता और सुरक्षा मिले.” पुलिस प्रशासन ने कहा है कि नाबालिग को काउंसलिंग और सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है.
पीड़िता ने साहस दिखाया और चुप नहीं रही और अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया. परिवार ने बेटी की बात पर भरोसा किया और तुरंत FIR दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने तेज कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में लिया.