menu-icon
India Daily

BSSC Office Attendant Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 3,727 पद खाली, अभी इस लिंक से करें आवेदन!

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (सभी वर्गों के लिए) है. वहीं, अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष, (पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला) के लिए 40 वर्ष है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट रिक्ति 2025
Courtesy: Pinterest

BSSC Office Attendant Vacancy 2025: बिहार में सरकारी नौकरियां निकली हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है. BPSC ने एक बार फिर जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है; इस बार BPSC ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 3000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आवेदन के लिए यहां 10वीं पास योग्यता मांगी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार onlinebssc.com पर आवेदन कर सकते हैं.

बिहार में इस समय कई विभागों में सरकारी नौकरियों की भर्तियां चल रही हैं, ऐसे में योग्य उम्मीदवार इन भर्तियों में आवेदन करने से न चूकें, क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते. यहां हम BSSC ऑफिस अटेंडेंट वैकेंसी के बारे में बात कर रहे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट के कुल 3,727 पदों पर भर्तियां होंगी और बहाली की जाएगी.

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025: शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष (सभी वर्गों के लिए) है. वहीं, अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए 40 वर्ष, (पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला) के लिए 40 वर्ष है.

वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष तय की गई है.दिव्यांग आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है.

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025: परीक्षा शुल्क

बीएसएससी ऑफिस अटेंडेंट भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 540 रुपये देना होगा. वहीं एससी और एसटी आवेदकों को 135 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. ध्यान रहे कि बिहार के बाहर के आवेदकों को 540 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा.

बिहार ऑफिस अटेंडेंट रिक्ति 2025: चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा आदि के माध्यम से की जाएगी. पहली लिखित परीक्षा में सामान्य गणित, सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और कुल 100 प्रश्न पूछे जाएँगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे. वहीं, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा. कुल समय 2 घंटे का होगा.

बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025: ऐसे करें आवेदन

ऐसे उम्मीदवार अगर इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा. जिसके चरण दिए गए हैं.

  • सबसे पहले आप BSSC की आधिकारिक वेबसाइट onlinebssc.com पर जाएं.
  • यहां बिहार ऑफिस अटेंडेंट भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
  • अब पंजीकरण करें और फॉर्म भरें.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • शुल्क का भुगतान करें और जमा करें.
  • बाद में अपने आवेदन का प्रिंटआउट ले लें.