menu-icon
India Daily

17 साल के छात्र पर फेंका तेजाब, जिंदा जलाकर जंगल में फेंका अधजला शव; कई दिनों से था युवक लापता

झारखंड के बोकारो जिले के नवाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां 17 वर्षीय छात्र का अधजला शव जंगल में मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Jharkhand News
Courtesy: Pinterest

Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के नवाडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 17 वर्षीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसका अधजला शव गांव के पास जंगल में मिला है. शरीर पर तेजाब से जलने के निशान हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूरज महतो नाम का छात्र बुधवार शाम से लापता था. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. फिर गुरुवार सुबह ग्रामीणों को जंगल में झाड़ियों में अधजला शव मिला. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान सूरज महतो के रूप में की. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही बरमो डीएसपी बशिष्ट नारायण सिंह, नवाडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी और पेंक थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सूरज का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और उसकी जांच जारी है.

गांव में दहशत का माहौल

हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों और आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच जारी है. फिलहाल गांव में दहशत और तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस ने छात्र के परिजनों से पूछताछ की है. फिलहाल पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. ऑफ-कैमरा डीएसपी बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि हत्या की हर पहलू से जांच की जा रही है. तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.