menu-icon
India Daily

Ranchi Airport: तकनीकी खराबी के चलते उड़ान से ठीक पहले रद्द हुई फ्लाइट, यात्रियों को फूटा गुस्सा

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन साथ ही यात्रियों के लिए यह दिन भारी मुसीबत लेकर आया. दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AIX 1200 तकनीकी खराबी के चलते उड़ान से ठीक पहले रद्द कर दी गई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ranchi Airport News
Courtesy: Pinterest

Ranchi Airport News: रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन साथ ही यात्रियों के लिए यह दिन भारी मुसीबत लेकर आया. दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AIX 1200 तकनीकी खराबी के चलते उड़ान से ठीक पहले रद्द कर दी गई. यह फ्लाइट शाम छह बजे उड़ान भरने वाली थी, लेकिन बोर्डिंग के बाद अचानक फ्लाइट को रद्द कर दिया गया, जिससे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. 

एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि फ्लाइट की नियमित जांच के दौरान एक तकनीकी खराबी पाई गई, जिसके कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उड़ान रद्द करनी पड़ी. हालांकि, यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स में समायोजित किया गया, लेकिन कई लोगों की टिकटें रद्द कर दी गईं और उन्हें अगले दिन की फ्लाइट के लिए बुक किया गया.

यात्रियों का गुस्सा फूटा

सबसे ज्यादा असुविधा उन्हें हुई जिनकी दिल्ली से कनेक्टिंग इंटरनेशनल फ्लाइट्स थीं. यात्री फैज अनवर ने बताया कि उन्हें लगभग सात बजे बिना किसी कारण के विमान से उतार दिया गया. फैज ने बताया, 'मुझे दिल्ली में जरूरी मीटिंग में भाग लेना था, लेकिन एयरलाइन ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की.' कई अन्य यात्रियों का कहना था कि उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूट गईं, लेकिन एयरलाइन ने उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाला.

एयरपोर्ट में अव्यवस्था का माहौल

यात्रियों ने एयरलाइन की अव्यवस्थाओं पर कड़ी आलोचना की. एयरपोर्ट पर कोई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था और यात्रियों को अगली उड़ान के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई. कई यात्री काउंटर पर एयरलाइन स्टाफ से उलझते हुए दिखाई दिए.

दूसरी मुसीबत

इसी बीच, लगातार हो रही बारिश के कारण एयरपोर्ट की दक्षिण दिशा की बाउंड्री वॉल भी गिर गई. हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत बैरिकेडिंग कर दी गई है और अतिरिक्त CISF जवानों की तैनाती की गई है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना का एयरपोर्ट संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और सभी सेवाएं सुचारु रूप से चल रही हैं. यह घटना इस बात का गवाह है कि कभी-कभी एयरलाइन की अव्यवस्थाएं और मौसम की मार यात्रियों को भारी पड़ सकती हैं.