menu-icon
India Daily

हरियाणा पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन ट्रैकडाउन, 16 दिनों में 5000+ अपराधी गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस ने 5 नवंबर से शुरू किए गए बड़े अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ में अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया है. 16 दिनों में पुलिस ने 4,566 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 1,439 कुख्यात और वॉन्टेड अपराधी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Operation Trackdown India Daily
Courtesy: Pinterest

हरियाणा: पिछले कुछ समय से हरियाणा में क्राइम के खिलाफ सबसे बड़े एक्शन में से एक राज्य पुलिस ने 'ऑपरेशन ट्रैकडाउन' नाम का एक पावरफुल और बहुत कोऑर्डिनेटेड कैंपेन शुरू किया है. 5 नवंबर को शुरू हुए इस बड़े ड्राइव का मकसद पूरे राज्य में चल रहे क्रिमिनल नेटवर्क को खत्म करना है. हरियाणा पुलिस के एक ऑफिशियल बयान के मुताबिक, नतीजे उम्मीद से कहीं ज्यादा सफल रहे हैं, जिससे अधिकारियों को ऑपरेशन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाना पड़ा. 

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के पहले 16 दिनों में 21 नवंबर तक पुलिस ने अविश्वसनीय रूप से 4,566 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया. इनमें 1,439 वॉन्टेड, कुख्यात और गंभीर अपराधी शामिल हैं, साथ ही अलग-अलग मामलों में शामिल 3,127 दूसरे आरोपी भी शामिल हैं. इन गिरफ्तारियों का स्केल और स्पीड दिखाता है कि पुलिस क्राइम हॉटस्पॉट को कितनी तेजी से टारगेट कर रही है.

1 दिन 47 अपराधियों को किया अरेस्ट

21 नवंबर को भी यह रफ्तार कम नहीं हुई. सिर्फ उसी दिन, पुलिस ने 47 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनमें कई ऐसे भी थे जो मोस्ट-वांटेड लिस्ट में थे. इसके अलावा, 293 दूसरे आरोपियों को भी उसी दिन हिरासत में लिया गया. बार-बार अपराध करने वालों पर कड़ी नजर रखने के लिए, पुलिस ने 17 नई हिस्ट्री-शीट खोलीं और इन लोगों पर लगातार नजर रखने के लिए उन्हें मार्क किया.

चेन स्नेचर सुमित और संजीव गिरफ्तार

इस ऑपरेशन के तहत, गुरुग्राम क्राइम ब्रांच को भी बड़ी कामयाबी मिली है. दो जाने-माने चेन स्नेचर सुमित और संजीव उर्फ संजू को 17 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-45 में हुई सोने की चेन स्नेचिंग की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया. संजू पर 11 क्रिमिनल केस हैं, जबकि सुमित 10 केस में शामिल है, जिसमें हत्या की कोशिश, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट का उल्लंघन शामिल है. पुलिस का मानना ​​है कि उनकी गिरफ्तारी से इलाके में स्नैचिंग की घटनाओं में काफी कमी आएगी.

 20 सीरियस केस में वॉन्टेड गिरफ्तार

एक और बड़ी गिरफ्तारी मनीष उर्फ ​​गोगा (28) की हुई, जो एक खतरनाक क्रिमिनल है और 20 सीरियस केस में वॉन्टेड है. उसे क्राइम ब्रांच, सेक्टर-17 ने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास से पकड़ा. उस पर मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, एक्सटॉर्शन, किडनैपिंग और गैंग एक्टिविटी के चार्ज हैं. वह गुरुग्राम के सेक्टर-21 में एक युवक पर फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने के लिए भी वॉन्टेड था. अब तक कुल 5,251 अरेस्ट के साथ, हरियाणा पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत उनकी एग्रेसिव और स्ट्रेटेजिक कार्रवाई आने वाले दिनों में पूरे राज्य में सेफ्टी और सिक्योरिटी को बहुत मजबूत करेगी