menu-icon
India Daily

अब गुरुग्राम में अपना घर खरीदने का सपना होगा पूरा! इन जगहों पर मिलेंगे सस्ते फ्लैट, जानें कैसे करें अप्लाई

अगर आप एनसीआर में अपना घर पाने का सपना देख रहे हैं, तो खुशखबरी है! हरियाणा सरकार ने किफायती आवास योजना के तहत गुरुग्राम, सोहना और रेवाड़ी में 5000 सस्ते फ्लैट्स के लिए जल्द आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gurgaon Flat India Daily
Courtesy: Pinterest

गुरुग्राम: अगर आप भी एनसीआर में अपने सपनों का घर खरीदने का ख्वाब देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी लेकर आई है. हरियाणा सरकार ने अपनी किफायती आवास योजना के तहत जल्द ही गुरुग्राम, सोहना और रेवाड़ी में करीब 5000 सस्ते फ्लैट्स के लिए आवेदन आमंत्रित करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन होंगे और ड्रॉ के माध्यम से इन फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा. 

गुरुग्राम के सेक्टर-99ए और सेक्टर-93, सोहना के सेक्टर-25, फर्रुखनगर के सेक्टर-3 और रेवाड़ी के कुछ हिस्सों में फ्लैट्स की बिक्री के लिए ये आवेदन किए जाएंगे. ये फ्लैट्स किफायती रेट्स पर मिलेंगे और छह बिल्डर कंपनियां इन रिहायशी सोसाइटियों को विकसित कर रही हैं. सेक्टर-93 में ड्रॉ का यह तीसरा मौका है, जबकि गुरुग्राम के सेक्टर-99ए में यह शुरुआत है. 

चार साल के अंदर बनाना होगा प्लैट्स

अच्छी बात यह है कि इस योजना के तहत बिल्डरों को चार साल के अंदर फ्लैट्स बनाने का समय दिया गया है और पेमेंट का लिंक सीधे निर्माण से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है कि जैसे-जैसे निर्माण होगा, वैसे-वैसे भुगतान किया जाएगा, जिससे ग्राहकों को शुद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाएगा कि वे जो भुगतान कर रहे हैं, वह फ्लैट के निर्माण के साथ जुड़ा हुआ है.

इन लोगों का फिर से करना होगा आवेदन

अगर आपने पहले कभी इस योजना के तहत आवेदन किया था तो आपको एक बार फिर से आवेदन करना होगा. कुछ समय पहले सोहना के सेक्टर-36 स्थित 4एस एस्टर एवेन्यू फ्लैट्स के ड्रॉ में अनियमितताएं पाई गई थीं, जिसके बाद नए सिरे से ड्रॉ किए गए थे. अब पोर्टल पर आधार कार्ड से लिंक होकर आवेदक का नाम और पता स्वचालित रूप से दिखेगा, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना खत्म हो जाएगी.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक आवेदकों को tcpharyana.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. पोर्टल पर ई-गवर्नेंस सेक्शन में किफायती आवास योजना का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं. आवेदन में शपथपत्र भी अपलोड करना होगा कि आपके पास पहले से इस योजना के तहत कोई फ्लैट नहीं है. इसके बाद आपको फ्लैट की कीमत का पांच प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन करना होगा.