menu-icon
India Daily

Panipat School Incident: होमवर्क न करने पर प्रिंसिपल ने बच्चे को जड़े थप्पड़, एक को खिड़की से उल्टा लटकाया, वीडियो हुआ वायरल

Panipat School Incident: पानीपत के एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को होमवर्क न करने पर स्कूल ड्राइवर ने खिड़की से उल्टा लटकाकर पीटा और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. प्रिंसिपल भी बच्चों को थप्पड़ मारती नजर आईं. मामले के उजागर होने पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर अजय के खिलाफ केस दर्ज किया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Brutality Against Children
Courtesy: @SinghPramod2784 X account

Panipat School Incident: हरियाणा के पानीपत से एक बेहद चौंकाने वाली और शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के नाम पर हो रहे अमानवीय व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जटल रोड स्थित एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को सिर्फ होमवर्क न करने की सजा इतनी भयानक दी गई कि पूरा देश स्तब्ध रह गया. स्कूल ड्राइवर अजय ने सात वर्षीय मासूम को रस्सी से बांधकर खिड़की से उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं, इस पूरी यातना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया.

पीड़ित बच्चे की मां डोली ने बताया कि उनका बेटा इसी साल स्कूल में पढ़ता था. जब उसने एक दिन का होमवर्क नहीं किया तो स्कूल प्रिंसिपल रीना ने ड्राइवर को बुलाकर बच्चे को सबक सिखाने का आदेश दिया. ड्राइवर ने न केवल बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटा बल्कि वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों को भी यह सब दिखाया. वीडियो वायरल होने पर परिवार को मामले की जानकारी मिली.

बच्चों को कान पकड़कर मारे चांटे 

इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल रीना छोटे बच्चों को थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह छात्रों को बुलाकर उनके कान पकड़कर चांटे मारती हैं. यह सब अन्य बच्चों के सामने हुआ, जिससे छोटे छात्रों के मन में भय और अपमान की भावना गहरी हो गई. आरोप यह भी है कि बच्चों को सजा के तौर पर टॉयलेट साफ करने पर मजबूर किया गया.

प्रिंसिपल ने दी सफाई

प्रिंसिपल रीना ने सफाई दी कि जिन छात्रों को उन्होंने थप्पड़ मारा था, वे दो बहनों के साथ गलत बर्ताव कर रहे थे. उनका कहना है कि उन्होंने बच्चों को सुधारने के लिए यह कदम उठाया और परिवार वालों को पहले ही सूचित किया था. हालांकि, सार्वजनिक रूप से बच्चों को मारना शिक्षा मंत्रालय के नियमों और बाल अधिकार कानूनों का सीधा उल्लंघन है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वीडियो सामने आने के बाद परिवार स्कूल पहुंचा, जहां पहले तो प्रिंसिपल ने मामले से अनजान होने की बात कही लेकिन बाद में स्वीकार किया कि 13 अगस्त को यह घटना हुई थी. आरोपी ड्राइवर अजय के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिल चुकी थीं और दावा किया गया कि उसे अगस्त में ही नौकरी से निकाल दिया गया था. मां डोली ने आरोप लगाया कि जब वे आरोपी ड्राइवर के घर पहुंचे तो उसने गुंडों को बुलाकर उन्हें धमकाने की कोशिश की. परिवार ने इस पूरे मामले की शिकायत मॉडल टाउन थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजय के खिलाफ मामला दर्ज किया है.