Indian Boxer Mary Kom: इंडियन बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित आवास पर कल चोरी हो गई. उस समय मैरी कॉम एक मैराथन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मेघालय गई हुई थीं.फरीदाबाद के सेक्टर 46 में स्थित इबेनेसर इन नामक दो मंजिला बंगला कथित तौर पर कई दिनों से बंद था. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने परिसर में सेंध लगाई और लाखों रुपये मूल्य का कीमती सामान चुरा लिया.
घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति घर से एक टेलीविजन सेट और अन्य कीमती सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. अधिकारी फिलहाल फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं.
#WATCH | Visuals from outside of Indian boxer and Olympic bronze medalist Mary Kom's residence in Faridabad, Haryana. An incident of theft occurred at her residence on September 24. pic.twitter.com/z7YWv362wb
— ANI (@ANI) September 27, 2025Also Read
- NEP vs WI: वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में हराकर नेपाल ने रचा इतिहास, पहली बार किया यह खास कारनामा
- मुंबई वाले सूर्या 'भाऊ' हिट लेकिन भारत के लिए सुपर फ्लॉप! टीम इंडिया के लिए बोझ बन चुके हैं सूर्यकुमार यादव, आंकड़े दे रहे गवाही
- Gold and Silver Price Today: नवरात्रि के छठे दिन सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव? गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो जानें ताजा रेट
यह घटना तब सामने आई जब मैरी कॉम, जो मेघालय के सोहरा में एक मैराथन में भाग ले रही थीं को उनके पड़ोसियों ने इसकी सूचना दी. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को सूचित करते हुए कहा, 'मैं डरी हुई, घबराई हुई और चिंतित हूं क्योंकि मुझे आज दिल्ली लौटना था. चोरी इसी हफ्ते की शुरुआत में हुई.'
वह आगे कहती हैं, 'मैं घर पर नहीं हूं. घर पहुंचने पर ही मुझे ठीक-ठीक पता चलेगा. सीसीटीवी फुटेज में वे (चोर) टीवी और दूसरी चीजें ले जाते दिख रहे हैं. मेरे पड़ोसियों ने मुझे बताया कि यह 24 सितंबर को हुआ था. यह मेरे फरीदाबाद वाले घर पर हुआ... मैंने पुलिस को सूचित कर दिया है.'
पुलिस ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. घटना के बाद, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छह अलग-अलग टीमें बनाई हैं.