Firing on police in Nuh: नूंह के इदाना गांव में वाहन चोरी और ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पहले पुलिस टीम पर पथराव किया और फिर राइफल व देशी कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी.
वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर बितर किया. हमले में तीन पुलसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सीएचसी पुनहाना में भर्ती कराया गया है.
हमले की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही पुनहाना के बिछोर थाने में तकरीबन 50-60 ज्ञात व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किय गया है. गांव में तनाव का माहौल है, इसके मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
VIDEO | Nuh: Tension gripped in Haryana’s village as a joint team of Tawadu and Punhana CIA staff conducted a raid linked to a suspicious vehicle from Punjab. The operation turned violent when villagers resorted to stone pelting and aerial firing, injuring 4–5 police personnel… pic.twitter.com/l8o6qvLmhD
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2025
मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीआईए टीम आजाद पुत्र सुबे खां उर्फ सुब्बा, शाहरुख पुत्र याकूब और शाहिद पुत्र खुर्शीद सहित अन्य आरोपियों को पकड़ने गई थी. पुलिस की दबिश के दौरान आजाद ने अपनी पिस्टल से सीधे पुलिस पर गोली चला दी. इस फायरिंग में सिपाही समीर बच गए. आरोपी आजाद ने इसके तुरंत बाद गांव वालों को शोर मचा-मचाकर उकसाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकत्रित हो गए और एक साथ सबने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.
जानकारी के अनुसार हमले के दौरान अरशद पुत्र सूबेदार ने जेसीबी का इस्तेमाल करके रास्ता रोका और खालिद पुत्र शौकत ने राइफल से फायरिंग कर दी. साथ ही वसीम अकरम पुत्र शौकत ने देशी कट्टे से पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही है.