menu-icon
India Daily

नूंह में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग, 13 आरोपी गिरफ्तार

Firing on police in Nuh: नूंह में पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया है. पुलिस छापामारी करने गई थी. इसी दौरान टीम पर हमला हुआ है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
accused
Courtesy: social media

Firing on police in Nuh: नूंह के इदाना गांव में वाहन चोरी और ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने पहले पुलिस टीम पर पथराव किया और फिर राइफल व देशी कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी.

वहीं पुलिस ने भी आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग कर भीड़ को तितर बितर किया. हमले में तीन पुलसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सीएचसी पुनहाना में भर्ती कराया गया है. 

13 आरोपी गिरफ्तार

हमले की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही पुनहाना के बिछोर थाने में तकरीबन 50-60 ज्ञात व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किय गया है. गांव में तनाव का माहौल है, इसके मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

क्या है पूरा मामला?

मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीआईए टीम आजाद पुत्र सुबे खां उर्फ सुब्बा, शाहरुख पुत्र याकूब और शाहिद पुत्र खुर्शीद सहित अन्य आरोपियों को पकड़ने गई थी. पुलिस की दबिश के दौरान आजाद ने अपनी पिस्टल से सीधे पुलिस पर गोली चला दी. इस फायरिंग में सिपाही समीर बच गए. आरोपी आजाद ने इसके तुरंत बाद गांव वालों को शोर मचा-मचाकर उकसाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष एकत्रित हो गए और एक साथ सबने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

राइफल और देसी पिस्तौल से किया हमला

जानकारी के अनुसार हमले के दौरान अरशद पुत्र सूबेदार ने जेसीबी का इस्तेमाल करके रास्ता रोका और खालिद पुत्र शौकत ने राइफल से फायरिंग कर दी. साथ ही वसीम अकरम पुत्र शौकत ने देशी कट्टे से पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ की. पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की बात कही है.