Panipat School Dispute: हरियाणा के पानीपत जिले में एक निजी स्कूल की महिला टीचर को 8वीं कक्षा के छात्रों से कलमा पढ़वाने के मामले में स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है. मामला तब सामने आया जब बच्चों ने घर जाकर कलमा गुनगुनाया, जिससे उनके अभिभावक चौंक गए. जब बच्चों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह उन्हें स्कूल की टीचर ने सिखाया है.
घटना से नाराज़ अभिभावक शनिवार को स्कूल पहुंच गए. उनके साथ हिंदू महासभा के सदस्य भी मौजूद थे. स्कूल प्रबंधन से बातचीत के दौरान उन्होंने महिला शिक्षिका को स्कूल से निकालने की मांग रखी. पेरेंट्स ने स्पष्ट कहा कि 'ऐसी चीजें सहन नहीं की जाएंगी.' मामले को बढ़ते देख पुलिस भी मौके पर पहुंची, हालांकि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया.
मामला सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल का है, जो 2002 से संचालित हो रहा है. दो दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने 8वीं कक्षा में पढ़ाते हुए बच्चों को कलमा पढ़ाया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्चे स्कूल से घर लौटे और कलमा दोहराने लगे.
स्कूल प्रिंसिपल इंदु ने बताया, 'महिला टीचर पिछले एक साल से स्कूल में पढ़ा रही थी. वह संस्कृत विषय की शिक्षिका थी और उसने अपनी गलती मानते हुए माफी भी मांगी है.' प्रिंसिपल ने यह भी कहा, 'टीचर को माही के नाम से पुकारा जाता था क्योंकि उनका असली नाम थोड़ा लंबा और भ्रमित करने वाला था. हालांकि, स्कूल रजिस्टर में उनका असली नाम ही दर्ज है और इसमें किसी प्रकार की साजिश नहीं है.'
स्कूल प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम पर खेद जताया है और अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं नहीं दोहराई जाएंगी. टीचर को पेरेंट्स की मांग पर सेवामुक्त कर दिया गया है.