menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए लांसनायक दिनेश कुमार के परिवार को 4 करोड़ की आर्थिक मदद, पैतृक गांव में CM ने किया ऐलान

Lance Naik Dinesh Kumar: हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने शहीद लांस नायक दिनेश कुमार की याद में एक पार्क बनाने और उनके गांव का नाम बदलकर 'दिनेशपुर' रखने की घोषणा की है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Lance Naik Dinesh Kumar
Courtesy: social media

Lance Naik Dinesh Kumar: मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि दिनेश कुमार के पिता द्वारा दान की गई भूमि पर एक पार्क बनाया जाएगा, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर दिनेश कुमार पार्क' होगा. यह पार्क शहीद की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का प्रतीक होगा.

सैनी ने यह भी प्रस्तावित किया कि शहीद के गांव का नाम बदलकर 'दिनेशपुर' रखा जाए, ताकि उनकी वीरता और बलिदान की याद हमेशा बनी रहे.

शहीद दिनेश कुमार की वीरगाथा

लांस नायक दिनेश कुमार 5 फील्ड रेजिमेंट के जवान थे, जो 7 मई 2025 को पाकिस्तान की ओर से हुई संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की.

परिवार और गांव में शोक की लहर

शहीद के भाई कपिल ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे दिनेश का फोन आया था, लेकिन जब उन्होंने 8 बजे वापस कॉल किया, तो वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिनेश गंभीर रूप से घायल हैं और सर्जरी चल रही है. बाद में उन्हें बताया गया कि दिनेश की हालत स्थिर है, लेकिन जब उन्होंने सीधे फील्ड अस्पताल में संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि दिनेश का निधन हो गया है.

सेना और सरकार की श्रद्धांजलि

भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और व्हाइट नाइट कोर ने दिनेश कुमार की शहादत को सलाम किया. सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम लांस नायक दिनेश कुमार की सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.'

हरियाणा सरकार द्वारा शहीद दिनेश कुमार के सम्मान में उठाए गए कदम उनकी वीरता और बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि हैं. इन पहलों से न केवल शहीद के परिवार को संबल मिलेगा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी प्रबल होगी.