Lance Naik Dinesh Kumar: मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि दिनेश कुमार के पिता द्वारा दान की गई भूमि पर एक पार्क बनाया जाएगा, जिसका नाम 'ऑपरेशन सिंदूर दिनेश कुमार पार्क' होगा. यह पार्क शहीद की स्मृति को चिरस्थायी बनाने का प्रतीक होगा.
सैनी ने यह भी प्रस्तावित किया कि शहीद के गांव का नाम बदलकर 'दिनेशपुर' रखा जाए, ताकि उनकी वीरता और बलिदान की याद हमेशा बनी रहे.
लांस नायक दिनेश कुमार 5 फील्ड रेजिमेंट के जवान थे, जो 7 मई 2025 को पाकिस्तान की ओर से हुई संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान शहीद हो गए. उनकी शहादत के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की.
#WATCH | Palwal | Haryana CM Nayab Singh Saini says, "... The government will provide assistance and Rs 4 crore to the family of Dinesh Kumar. A park will be built on the land donated by Dinesh’s father and will be named Operation Sindoor Dinesh Kumar Park. I have also proposed… https://t.co/KqQPFk0Twk pic.twitter.com/9fcSyXWwuz
— ANI (@ANI) May 15, 2025
शहीद के भाई कपिल ने बताया कि उन्हें सुबह 4 बजे दिनेश का फोन आया था, लेकिन जब उन्होंने 8 बजे वापस कॉल किया, तो वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिनेश गंभीर रूप से घायल हैं और सर्जरी चल रही है. बाद में उन्हें बताया गया कि दिनेश की हालत स्थिर है, लेकिन जब उन्होंने सीधे फील्ड अस्पताल में संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि दिनेश का निधन हो गया है.
#WATCH | Palwal | Haryana CM Nayab Singh Saini reaches the native village of Lance Naik Dinesh Kumar to pay tribute
— ANI (@ANI) May 15, 2025
Lance Naik Dinesh Kumar was killed during a ceasefire violation by the Pakistan Army along the Line of Control on 07 May pic.twitter.com/LvoThXcJtb
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और व्हाइट नाइट कोर ने दिनेश कुमार की शहादत को सलाम किया. सेना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हम लांस नायक दिनेश कुमार की सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.'
हरियाणा सरकार द्वारा शहीद दिनेश कुमार के सम्मान में उठाए गए कदम उनकी वीरता और बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि हैं. इन पहलों से न केवल शहीद के परिवार को संबल मिलेगा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी प्रबल होगी.