menu-icon
India Daily

Jyoti Malhotra Youtuber: अपने ही देश से गद्दारी कर ISI के लिए कर रही थी जासूसी, हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार

ज्योति मल्होत्रा के अलावा गिरफ्तार लोगों में मलेरकोटला, पंजाब की गुजाला और यामीन मोहम्मद, कैथल, हरियाणा के देवेंद्र सिंह ढिल्लों, और नूंह, हरियाणा के अरमान शामिल हैं. गुजाला ने वीजा आवेदन के बहाने पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से मुलाकात की थी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
YouTuber Jyoti Malhotra
Courtesy: Social Media\

Jyoti Malhotra Youtuber: हरियाणा पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित छह लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 17 मई 2025 को की गई, जब खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया. ज्योति, जो 'ट्रैवल विद जो' नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है.

अपने ही देश से गद्दारी कर ISI के लिए कर रही थी जासूसी

पुलिस के अनुसार ज्योति ने पाकिस्तान जाने के बाद ISI के एक एजेंट इहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से संपर्क किया, जो दिल्ली में पाकिस्तान हाईकमीशन में तैनात था. दानिश को 13 मई 2025 को भारत सरकार ने अवांछित व्यक्ति घोषित कर निष्कासित कर दिया था. ज्योति ने कथित तौर पर दानिश के जरिए कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मुलाकात की और भारत की गोपनीय जानकारी शेयर की.

हरियाणा की महिला यूट्यूबर गिरफ्तार

ज्योति के अलावा गिरफ्तार अन्य लोगों में मलेरकोटला, पंजाब की गुजाला और यामीन मोहम्मद, कैथल, हरियाणा के देवेंद्र सिंह ढिल्लों, और नूंह, हरियाणा के अरमान शामिल हैं. गुजाला ने वीजा आवेदन के बहाने पाकिस्तान उच्चायोग में दानिश से मुलाकात की थी. देवेंद्र, एक सिख छात्र, ने पाकिस्तान यात्रा के दौरान सैन्य क्षेत्रों की तस्वीरें भेजी थीं, जबकि अरमान ने भारतीय सिम कार्ड और फंड ट्रांसफर के जरिए जासूसी में मदद की.

युद्धविराम के बाद हरियाणा में बढ़ा दी गई थी सुरक्षा

यह मामला तब सामने आया, जब हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और 10 मई को हुए युद्धविराम के बाद हरियाणा में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर और अप्रैल 2022 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क थीं. पुलिस ने आरोपियों के फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच शुरू की है और उनके बैंक खातों की भी छानबीन हो रही है.

घटना ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

कई यूजर्स ने ज्योति की गिरफ्तारी पर हैरानी जताई, जबकि कुछ ने इसे देश की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम बताया. हरियाणा पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जाएगा.