सोनीपत: भारत में वीआईपी नंबर प्लेट की दीवानगी नई नहीं है लेकिन हरियाणा ने अब एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. सोनीपत जिले के कुंडली आरटीओ से जुड़ा नंबर HR88B8888 सिर्फ 1.17 करोड़ रुपये में बिका है.
यह अब तक का देश का सबसे महंगा वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर बन गया है. ये रकम इतनी है कि इस कीमत में एक नई लग्जरी कार मिल जाए लेकिन वीआईपी नंबर के शौकीन सिर्फ नंबर प्लेट के लिए इतनी रकम खर्च कर रहे हैं.
हरियाणा सरकार हर हफ्ते ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए फैंसी नंबर बेचती है. इस बार HR88 सीरीज के नंबरों की नीलामी हुई. बुधवार शाम 5 बजे जब बोली बंद हुई तो HR88B8888 पर सबसे ऊंची बोली 1.17 करोड़ रुपये लगी.
दोपहर तक यह बोली 88 लाख रुपये के आसपास थी लेकिन आखिरी घंटों में तेजी से बढ़ी और रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस सीरीज के नंबरों की बेस प्राइस सिर्फ 50 हजार रुपये थी लेकिन लोगों ने 234 गुना ज्यादा पैसे देकर इसे खरीदा.
यह नंबर पूरी तरह से “8” की शक्ल का है. HR 88 B 8888. यहाँ 'B' अक्षर भी ऊपर से देखने पर 8 जैसा ही लगता है. यानी पूरी प्लेट पर सिर्फ आठ-आठ-आठ ही दिखाई देता है.
हिंदुस्तान में 8 अंक को बहुत शुभ माना जाता है. व्यापारी, बड़े बिजनेसमैन और लग्जरी कार मालिक ऐसे नंबरों के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करने को तैयार रहते हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा नंबर किस्मत और रुतबा दोनों लाता है.
हरियाणा पिछले कुछ सालों से सबसे ज्यादा महंगे नंबर बेचने वाला राज्य बना हुआ है. हर शुक्रवार को नए नंबरों के लिए रजिस्ट्रेशन खुलता है. सोमवार-मंगलवार को बोली चलती है और हर बुधवार को रिजल्ट आता है.
इस बार भी सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया, जो सामान्य दिनों से कहीं ज्यादा था. जीतने वाले व्यक्ति को अब पांच दिन के अंदर पूरी रकम जमा करानी है, उसके बाद यह नंबर उनकी गाड़ी पर लग सकेगा. यह पैसा सीधे सरकारी खजाने में जाता है इसलिए राज्य सरकार भी ऐसे ऑक्शन को बढ़ावा दे रही है.
एक छोटी-सी नंबर प्लेट के लिए 1.17 करोड़ रुपये देना आम आदमी को हैरानी भरा लग सकता है लेकिन जिनके लिए स्टेटस और शुभ अंक सब कुछ हैं, उनके लिए यह एक बार का निवेश है. आने वाले दिनों में शायद कोई और नया रिकॉर्ड टूटे क्योंकि भारत में वीआईपी नंबर का जुनून कम होने का नाम नहीं ले रहा.