menu-icon
India Daily

गैंगस्टरों को हीरो बताने वाले गायक माने जाएंगे क्रिमिनल, गैंगस्टर लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने वालों पर नकेल कसेगी हरियाणा पुलिस

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जो गायक अपने गानों और वीडियो से युवाओं में गैंगस्टर लाइफस्टाइल को बढ़ावा देते हैं, उन्हें अपराधी माना जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Haryana News India Daily
Courtesy: X

हरियाणा: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने रविवार, 23 नवंबर 2025 को स्पष्ट किया कि जो गायक अपने गानों और वीडियो के माध्यम से युवाओं में गैंगस्टर जैसी लाइफस्टाइवल को बढ़ावा देते हैं, उन्हें अपराधी माना जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि ऐसे कलाकार समाज के अनुशासन और युवाओं पर माता-पिता और शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा को मिनटों में धज्जियां उड़ा देते हैं.

इस साल की शुरुआत में हरियाणा पुलिस ने उन गानों और संगीत वीडियो के खिलाफ अभियान शुरू किया था, जो बंदूक संस्कृति, हिंसा का महिमामंडन और नफरत फैलाने वाले संदेश फैलाते हैं. इस अभियान में केवल गायकों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर रखी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई. DGP ने बताया कि साइबर अपराध इकाई की टीमें लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रखती हैं और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करती हैं.

अभियान के तहत किनते अपराधी गिरफ्तार?

पुलिस ने बताया कि ऐसे गाने बड़ी संख्या में युवाओं को आकर्षित करते हैं और उनके मानसिक और सामाजिक व्यवहार पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. सोशल मीडिया से कई गाने हटा दिए गए हैं. पांच नवंबर से शुरू इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और समाज में अनुशासन कायम करना है. अब तक इस अभियान के तहत 1,439 कुख्यात और वांछित अपराधियों के साथ-साथ 3,127 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे कुल मिलाकर 4,566 अपराधियों को पुलिस ने शिकंजे में लिया.

‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ 

हरियाणा पुलिस का यह अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के नाम से जाना जाता है. इसका मकसद राज्य के हर जिले में भगोड़ों, संगठित अपराधियों और उनके गुर्गों को तुरंत पकड़ना है. लगातार और त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि राज्य में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि के लिए कोई सुरक्षित पनाह नहीं है. 

डीजीपी ओपी सिंह ने क्या कहा?

अभियान के दौरान कई अपराधी ऐसे समय पकड़े गए जब वे हत्या या हत्या के प्रयास जैसी जघन्य योजनाओं में लिप्त थे. पुलिस के अनुसार इस अभियान के चलते अब तक 60 लोगों की जान बचाई जा चुकी है. डीजीपी ओपी सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'लोकतंत्र में कानून का राज कायम रहता है.' उनका यह बयान स्पष्ट संदेश देता है कि हरियाणा सरकार और पुलिस अपराध और हिंसा के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं.