रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. एक होनहार युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी की अभ्यास के दौरान ही मौत हो गई, जब उस पर पूरा बास्केटबॉल का पोल गिर पड़ा.
यह दर्दनाक घटना लखन माजरा गांव के खेल मैदान की है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें पूरी घटना साफ दिखाई दे रही है. इसके बाद अब हर कोई सदमे में है.
सुबह के समय गांव का स्टेडियम खाली-खाली सा था. राष्ट्रीय स्तर का युवा खिलाड़ी हार्दिक राठी अकेले अभ्यास कर रहे थे. बाकी साथी खिलाड़ी मैदान के किनारे बैठकर आराम कर रहे थे.
हार्दिक ने गेंद लेकर जंप लगाया और तभी अचानक बास्केटबॉल का पूरा लोहे का पोल ढीला होकर सीधे उसकी छाती पर जा गिरा. जोरदार आवाज हुई और हार्दिक वहीं मैदान पर गिर पड़ा.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि पोल गिरते ही पास बैठे अन्य खिलाड़ी दौड़कर उसके पास पहुंचे. सभी ने मिलकर उसे उठाने की कोशिश की और फौरन नजदीकी अस्पताल ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चोट इतनी गंभीर थी कि मौके पर ही उसकी सांसें थम गईं.
रोहतक में बास्केटबॉल खिलाड़ी का निधन दुखदायी है pic.twitter.com/p1zn4ZlMTZ
— ताई रामकली (@haryanvitai) November 26, 2025
हार्दिक राठी कोई साधारण खिलाड़ी नहीं थे. वह सब-जूनियर नेशनल और यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की तरफ से खेल चुके थे. बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की इंदौर एकेडमी में उसका चयन हो चुका था.
आगे की ट्रेनिंग के लिए उन्हें बार-बार फोन आता था इसलिए वह गांव आकर भी रोज सुबह-शाम कड़ी मेहनत करते थे. महज कुछ ही सालों में उन्होंने इतना नाम कमाया था कि पूरे इलाके में लोग उन्हें जानने लगे थे.
इस दुखद घटना के बाद लखन माजरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हार्दिक का परिवार पूरी तरह टूट चुका है. आस-पास के लोग भी सदमे में हैं. जो बच्चा सुबह हंसता-खेलता घर से निकला था पार्थिव शरीर शाम को घर लौटा.
लोगों का कहना है कि पुराने हो चुके बास्केटबॉल पोल की नियमित जांच नहीं हुई थी. अगर समय रहते उसकी मरम्मत कर दी जाती तो शायद यह हादसा टल सकता था.