menu-icon
India Daily

हरियाणा: रोहतक में डोली धरती, 3.3 तीव्रता के साथ आया भूकंप; 10 किमी नीचे था केंद्र 

Haryana Earthquake: हरियाणा के रोहतक में बुधवार देर रात 12:46 बजे एक हल्का भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.3 रही. भूकंप का केंद्र रोहतक से करीब 17 किलोमीटर दूर, जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Haryana Earthquake

Haryana Earthquake: हरियाणा के रोहतक में बुधवार देर रात 12:46 बजे एक हल्का भूकंप आया जिसकी तीव्रता 3.3 रही. भूकंप का केंद्र रोहतक से करीब 17 किलोमीटर दूर, जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था. पास के गांवों और कस्बों जैसे खेरी सांपला और खरखौदा में लोगों ने 2 से 5 सेकंड तक धरती में कंपन महसूस किया. जैसे ही लोगों को भूकंप महसूस हुआ वो घबरा गए और घर से निकलकर खुले मैदान में आ गए. 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में लगातार हल्के-फुल्के भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इससे पहले 11 जुलाई को झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था. उससे एक दिन पहले यानी 10 जुलाई को उसी इलाके में 4.4 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में भी इन झटकों का असर दिखाई दिया. 

10 जुलाई से अब तक 4 बार आया भूकंप:

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, 10 जुलाई से अब तक रोहतक के 40 किलोमीटर के दायरे में 4 बार भूकंप आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता 2.5 से ज्यादा रही है. 10 जुलाई को झज्जर में सिर्फ दो मिनट के अंतर में दो झटके आए थे. पहला सुबह 9:04 बजे और दूसरा 9:06 बजे. 11 जुलाई को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया.

इस साल की शुरुआत में भी, 17 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. इसका केंद्र धौला कुआं के पास, जमीन के 5 किलोमीटर नीचे था. ये झटका भी सुबह-सुबह 5:36 बजे महसूस किया गया था, जिससे नींद में सो रहे लोग डर के मारे बाहर निकल आए थे.

एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिल्ली और आसपास का इलाका भूकंपीय जोन-4 में आता है, जो एक हाई रिस्क जोन है. इसका मतलब है कि यहां भूकंप आने की संभावना बनी रहती है.