हरियाणवी सिंगर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर सोमवार शाम को गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस हमले में राहुल बाल-बाल बच गए. पुलिस ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती है.
फाजिलपुरिया की कार को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने एसपीआर रोड पर राहुल फाजिलपुरिया के वाहन को निशाना बनाकर फायरिंग की. स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.” अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की जांच कर रही है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है, और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है.
फाजिलपुरिया का करियर
राहुल फाजिलपुरिया, जिनका असली नाम राहुल यादव है, गुरुग्राम के फाजिलपुर झारसा गांव के निवासी हैं. एक बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखने वाले फाजिलपुरिया ने हरियाणवी और बॉलीवुड गानों से खूब लोकप्रियता हासिल की. “उन्हें बॉलीवुड में फिल्म 'कपूर & सन्स' के 'लड़की ब्यूटीफुल' गाने से खासी पहचान मिली.” उनके प्रशंसकों का कहना है. इसके अलावा, ‘लाला लोरी’, ‘बिल्ली बिल्ली’, ‘32 बोर’ और ‘हरियाणा रोडवेज’ जैसे गाने भी उनकी प्रसिद्धि का कारण बने. ‘32 बोर’ गाने में उन्हें यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ देखा गया था.
लोकसभा चुनाव में मिली हार
राहुल फाजिलपुरिया ने 2024 में जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे. उनकी उम्मीदवारी ने यादव वोट बैंक को प्रभावित करने की कोशिश की थी, लेकिन वह बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सके.
राहुल फाजिलपुरिया, गुरुग्राम फायरिंग, एसपीआर रोड, हरियाणवी सिंगर, लोकसभा चुनाव 2024, अज्ञात बदमाश,
राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग, गुरुग्राम एसपीआर रोड, हरियाणवी बॉलीवुड सिंगर, जेजेपी उम्मीदवार, गुरुग्राम सुरक्षा, अज्ञात हमलावर