Haryana School Closed: हरियाणा के 10,760 निजी स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे. इस फैसले का ऐलान हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने किया. उन्होंने कहा कि यदि इस दिन किसी भी स्कूल ने खुलने का प्रयास किया, तो उसकी रिपोर्ट खुद संघ तैयार करेगा. इसके अलावा, अगर भविष्य में उस स्कूल को कोई आपातकालीन स्थिति आती है, तो संघ किसी भी तरह की मदद नहीं करेगा.
प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू सोमवार को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने बास स्थित करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के प्राचार्य जगबीर पानू की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्राचार्य को बलिदानी का दर्जा दिया जाए और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए.
सत्यवान कुंडू ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार से निजी स्कूलों के सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की मांग की. उन्होंने कहा कि स्कूलों के बाहर पीसीआर गश्त लगाई जाए और एक शिक्षक सेफ्टी कानून पास किया जाए. इसके साथ ही स्कूल संचालकों और डायरेक्टर को गन लाइसेंस देने की भी अपील की गई.
गौरतलब है कि 10 जुलाई को स्कूल के चार छात्रों ने बातचीत के बहाने प्राचार्य जगबीर पानू को बुलाया और उनकी चाकू से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना ने प्रदेश के निजी स्कूलों के सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस घटनाक्रम के बाद हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने 16 जुलाई को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है, ताकि उनकी आवाज सरकार तक पहुंच सके और सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाए जा सकें.